जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सभी मंत्रियों का इस्तीफा लेने के बाद रविवार को नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया. 15 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. नए मंत्रिमंडल में सचिन पायलट खेमे के पांच नेताओं को जगह दी गई है.
राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कैबिनेट मंत्री पद के लिए हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत को शपथ दिलाई. वहीं राज्यमंत्री के तौर पर जाहिदा खान, बृजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र गुढ़ा और मुरारीलाल मीणा को शपथ ली.