जोधपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. गहलोत के नामांकन दाखिल करते समय हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी साथ पहुंचे. Read More- Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस की आखिरी लिस्ट जारी, कटे 7 विधायकों के टिकट

नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम गहलोत ने जोधपुर में अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और काफी खुश दिखे. उन्होंने अपनी बड़ी बहन विमला देवी से आशीर्वाद लिया. इस दौरान पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत, पुत्री सोनिया, पुत्रवधू हिमांशी गहलोत भी बहन विमला के आवास पर मौजूद रही. बहन विमला ने भाई गहलोत को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही मुंह मीठा करा कर जीत का आशीर्वाद दिया. विमला देवी से आशीर्वाद के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.