भरतपुर। प्रदेश में दो दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने राजाखेड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान में जाति जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार आने पर हम सबसे पहले जातिगत जनगणना कराएंगे ताकि लोगों को उनके हिस्से का ह​क मिल सके. हमारे देश में आज कितने दलित, आदिवासी और ओबीसी कितनी संख्या में हैं यह आंकड़े अब तक जनता के सामने नहीं हैं. एक बार अगर यह जनगणना हो जाएगी तो लोगों को उनकी शक्ति का पता चल सकेगा. Read More –Rajasthan Election: कल शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, घर-घर जाकर वोट मांगेंगे प्रत्याशी

राहुल गांधी ने कहा, इस देश को दरअसल नेता नहीं, IAS चलाते हैं. सांसद और विधायक तो सिर्फ 5 साल के लिए आते हैं, लेकिन अफसर 35 सालों तक इस देश को चलाते हैं. हमारे देश को सिर्फ 90 लोग प्रधानमंत्री के साथ मिल कर चलाते हैं. वहीं इन 90 अफसरों में सिर्फ 3 अफसर ही ओबीसी समुदाय से आते हैं.

भारत माता कौन है? : राहुल गांधी

बता दें कि, राहुल गांधी ने राजाखेड़ा में अपने भाषण की शुरुआत BJP नेताओं के ‘भारत माता की जय’ संबोधन पर किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता भाषण में भारत माता की जय कहने को बोलते हैं, पर आप जरा सोचिए कि यह भारत माता कौन है? उन्होंने कहा कि हम सभी मिल कर भारत माता का निर्माण करते हैं, हमारे देश को सब सोने की चिड़िया कहते थे, लेकिन अब वह धन किसके हाथों में है. यह सवाल हम सबके सामने हैं. सवाल यह भी है कि देश में धन का वितरण कैसे किया जा रहा है.

बीजेपी सरकार आम किसानों का ऋण माफ नहीं करती

राहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार की 7 गारंटी योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपको मोदी के 1200 रुपए के गैस सिलेन्डर के बजाय 400 रुपए का गैस सिलेन्डर चाहिए हो तो कांग्रेस को वोट दीजिए. उन्होंने सीएम गहलोत के 7 गारंटियों के वादे की प्रसंशा करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने पर प्रत्येक परिवार में एक महिला को 10,000 रुपए दिए जाएगे. उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार आम किसानों का ऋण माफ नहीं करती है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार देश के उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ रुपए कर ऋण माफ कर देती है.