Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं। ऐसे में केवल दो ही दिन बचे हैं खुलकर प्रचार करने के लिए। राजस्थान में चुनावी शोर गुरुवार 23 नवंबर को शाम 6 बजे थम जाएगा।

चुनाव का शोर थम जाने के बाद राजस्थान में कहीं भी रोड शो, जुलूस, रैली और सभा आदि आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। इसी के साथ ही बाहर से आए प्रचारकों को भी प्रदेश से बाहर जाना होगा। इसी के साथ ही प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे।

25 नवंबर को राजस्थान की 200 सीटों में से 199 के लिए मतदान होगा। दरअसल श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का हाल ही में निधन हुआ है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें