Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व आज मनाया जा रहा है। प्रदेश की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इन 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं। नए मतदाताओं की संख्या 22,61,008 है।
धनसिंह रावत ने किया मतदान
इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व मंत्री और बांसवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी धनसिंह रावत ने राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 70 पर अपना मतदान कर दिया है। उनके साथ पूर्व मंत्री भवानी जोशी भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया है कि वह 50 हजार से अधिक वोटो से जीतेंगे।
अर्जुन राम मेघवाल ने किया मतदान
टोंक जिले में मतदान शुरू होने के साथ ही कई नेता अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे। इस बीच टोंक से BJP प्रत्याशी अजित सिंह मेहता ने भी अपना वोट डाला। खबर है कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल अपना वोट डालने बीकानेर पूर्व के किसामीदेसर के बूथ संख्या 174 में डाल दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लग रहा है कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत रही है..राजस्थान विकास के मुद्दों पर वोट करने वाला है।
सांचौर से कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने अपने गांव केरिया में मतदान किया। इस दौरान बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की।
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन ने कहा बीजेपी की होगी प्रचंड जीत
वोट डालने पहुंचे झोटवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि लोगों में भरपूर जोश है। मैं दावे से कह सकता हूं कि कांग्रेस की कई सीटों पर जमानत जब्त होने वाली है। बीजेपी की प्रचंड जीत होने वाली है।
इन बूथों में मशीनें हुई खराब
जैसलमेर में लाठी के चाचा गांव में मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में खराबी की खबरे आई। जिसके कारण वहां मतदान देरी से शुरू हुआ। हालांकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने समय से पहुंच गए थे। इसके अलावा भरतपुर के बूथ नंबर 17 की मशीन खराब होने की सूचना मिली। इसी के साथ ही डीडवाना के बाद अब कोटा, पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 106 पर पर भी ईवीएम मशीनें खराब होने की खबरे सामने आई।
मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर लगातार मतदाताओं ने पहले पौधारोपण किया। बाद में मतदान केंद्र पर आने वाले वोटर्स का स्वागत तिलक लगाकर किया गया।
कड़ी सुरक्षा के हैं इंतजाम
राजस्थान में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें राजस्थान पुलिस के 70 हजार से अधिक जवान, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, दो हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश) के 15 हजार होमगार्ड और आरएसी की 120 कंपनियों को शामिल किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू, CM धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक,यात्रा प्राधिकरण गठन करने के दिए निर्देश
- जुड़वा बच्चों की मौत का मामला: SP ने किया सीन रिक्रिएशन, पीएम रिपोर्ट के बाद सुलझेगी गुत्थी?
- बेशर्मी की हद हो गई दरोगा जी! चौकीदार से थाने में मसाज कराने में मस्त थे थानेदार, फरियादी करती रही इंतजार, देखें VIDEO
- नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: हाईकोर्ट का आदेश- मेडिकल यूनिवर्सिटी ही देगी नर्सिंग कॉलेजों को 2024-25 की संबद्धता
- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, अनेक नवाचारों की साक्षी रही भर्ती परीक्षा, शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए बनी मॉडल