
Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा मतदान समाप्त हो गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए जानकारी दी कि प्रदेश में कहीं भी पुनर्मतदान नहीं होगा। सीईओ की पीसी से यह बात भी सामने आई कि प्रदेश में इस बार 80 प्रतिशत तक मतदान का आंकड़ा जा सकता है।
कई जगह वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब होने की बात सामने आई है। इस बारे में निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट जारी होने के बाद भी 20 लाख लोगों ने नाम जुड़वाए हैं। नगरपालिक और विधानसभा की वोटर लिस्ट अलग होती है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार 50 लाख से अधिक मतदाता बढ़े। 4.76 लाख मतदाता पिछली बार थे। इस बार 5.26 करोड़ मतदाता है। ईवीएम की खराबी को लेकर प्रवीण गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर से कम राज्य में ईवीएम खराबी हुई है।
मतदान बहिष्कार के संबंध में कहा कि कुछ सीटों पर बहिष्कार हुआ है। इसकी हमें जानकारी है। मतदान के दौरान बवाल की बात पर निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुछ सीटों पर मामूली झड़प हुई। समय रहते ही उसे शांत करा लिया गया। उन्होंने जानकारी दी कि 6 जगह लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। पिछले चुनाव में तकरीबन 20 जगह पर बहिष्कार हुआ था लेकिन इस बार काफी कम हुआ। मतदान केंद्रों पर बिजली कहीं कमी नहीं आई। पोकरण में 5 बजे तक सबसे ज्यादा 81.12% मतदान हुआ है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इलेक्ट्रानिक तौल कांटा में चिप लगाकर धोखाधड़ी: गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार, चिप, रिमोट कंट्रोल, गैजेट जब्त
- पुलिसकर्मी की दबंगई! आरक्षक ने जबरन शराब बेचवाई, फिर 62 हजार रुपये भी वसूले, पीड़ित दंपति ने एसपी से की शिकायत
- काउंटी ग्रुप के दिल्ली समेत 30 ठिकानों पर IT की छापेमारी
- विदेश से आई ‘जहर की डोज’: 20 किलो ड्रग्स के साथ धरी गई विदेशी महिला, 25 करोड़ से अधिक है कीमत
- Rajasthan News: राजस्थान में महिलाओं के लिए रोडवेज बस यात्रा फ्री