Rajasthan Assembly Result 2023 : राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे। बीजेपी 115 तो वहीं, कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है। इसी के साथ ही 15 सीटें में से दो बहुजन समाज पार्टी और अन्य के खाते में आईं हैं।
राजस्थान में 16वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित 20 महिला प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। बता दें कि इन महिला उम्मीदवारों में से 9-9 भाजपा और कांग्रेस से है। वहीं दो महिलाएं निर्दलीय थीं।
इस बार मैदान में कुल 50 महिला उम्मीदवार थीं, जिनमें से 20 को भाजपा ने, 28 कांग्रेस ने टिकट दिया और दो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थीं।
भाजपा से दीया कुमारी (विद्याधर नगर), अनिता भदेल (अजमेर दक्षिण), मंजू बाघमार (जायल), शोभा चौहान (सोजत), दीप्ति किरण माहेश्वरी (राजसमंद), कल्पना देवी (लाडपुरा), वसुंधरा राजे ( झालरापाटन), सिद्धि कुमारी (बीकानेर पूर्व), नौक्षम चौधरी (कामां) को जीत मिली है।
वहीं कांग्रेस की शिमला देवी (अनूपुगढ़), सुशीला डूडी (नोखा), रीता चौधरी (मंडावा), शिका मील बराला (चोमू), शोभारानी कुशवाह (धौलपुर), अनिता जाटव (हिंडौन), इंद्रा (बामनवास), गीता बरवार हैं। (भोपालगढ़) और रमिला खड़िया (कुशलगढ़) हैं। वहीं ऋतु बनावत (बयाना) और प्रियंका चौधरी (बाड़मेर) ने निर्दलीय के रूप में जीत हासिल की हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Uttarakhand 38th National Games: MP के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर CM डॉ. मोहन ने दी बधाई, कहा- उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित
- ‘साहब…मैं मर जाऊंगी’: SP ऑफिस पहुंची किशोरी ने जमकर काटा बवाल, कहा- नहीं हो रही पढ़ाई, जानें क्या है पूरा माजरा
- Bihar News: झारखंड की बस गया में हुई हादसे की शिकार, महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे सवार
- मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ः बिजली का तार काटने के लिए बच्चे को युवक ने पेड़ पर चढ़ाया, फिर उसके साथ जो हुआ…
- Story Of A Gangster… MP के इस जिले में मना ‘लूडो भाई’ का बर्थडे, नेताओं की तरह हाइवे पर लगाए पोस्टर, Video