Rajasthan BJP: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया तेज कर दी है। सोमवार को पार्टी ने 11 जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने बताया कि सभी जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। इससे पहले, 25 जनवरी को 5 जिलों में जिलाध्यक्षों का चुनाव संपन्न हुआ था। अब तक कुल 16 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं।

44 जिलों में चुने जाने हैं अध्यक्ष
भाजपा के संगठनात्मक ढांचे में राजस्थान को 44 जिलों में बांटा गया है, और इन्हीं जिलों में पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति होती है। पार्टी का लक्ष्य 31 जनवरी तक शेष 28 जिलों में भी चुनाव प्रक्रिया पूरी करना है।
सोमवार को हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर जिले में जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए गए। वहीं, 25 जनवरी को भरतपुर, अजमेर शहर, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर, और अजमेर देहात में चुनाव पूरे हुए थे।
प्रदेशाध्यक्ष चुनाव में देरी
भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष 15 जनवरी तक चुना जाना था, लेकिन जिलाध्यक्षों के चुनाव में देरी के कारण यह प्रक्रिया भी अटक गई। अब 5 फरवरी तक प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव की योजना बनाई गई है।
पार्टी ने 31 जनवरी तक सभी जिलों में चुनाव पूरा करने का लक्ष्य रखा है, ताकि प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव समय पर संपन्न हो सके। यह बदलाव आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- आस्था और अध्यात्म का महासमागमः ग्रामीणों की जीविका का जरिया बन रहा माघ मेला, महिलाओं को मिले रोजगार के अवसर तो नाविक के चेहरे खिले
- MP TOP NEWS TODAY: इंदौर में उपराष्ट्रपति और CM डॉ मोहन ने बताए अटलजी के अनसुने किस्से, पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार, करणी सेना का आंदोलन, सांसद खेल महोत्सव में बवाल, पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- पटना में ब्यूटीशियन पर तेजाब से हमला, पार्लर बंद कर घर लौटते वक्त हुई वारदात, संचालिका की हालत नाजुक
- CG News : जर्जर सड़क से परेशान नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना, खुद ही चंदा जुटाकर शुरू कराया निर्माण कार्य
- सड़क पर दौड़ी मौतः बाइक सवार जीजा-साली को ट्रक ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें, मंजर देख दहल उठे लोग

