Rajasthan BJP: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया तेज कर दी है। सोमवार को पार्टी ने 11 जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने बताया कि सभी जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। इससे पहले, 25 जनवरी को 5 जिलों में जिलाध्यक्षों का चुनाव संपन्न हुआ था। अब तक कुल 16 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं।

44 जिलों में चुने जाने हैं अध्यक्ष
भाजपा के संगठनात्मक ढांचे में राजस्थान को 44 जिलों में बांटा गया है, और इन्हीं जिलों में पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति होती है। पार्टी का लक्ष्य 31 जनवरी तक शेष 28 जिलों में भी चुनाव प्रक्रिया पूरी करना है।
सोमवार को हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर जिले में जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए गए। वहीं, 25 जनवरी को भरतपुर, अजमेर शहर, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर, और अजमेर देहात में चुनाव पूरे हुए थे।
प्रदेशाध्यक्ष चुनाव में देरी
भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष 15 जनवरी तक चुना जाना था, लेकिन जिलाध्यक्षों के चुनाव में देरी के कारण यह प्रक्रिया भी अटक गई। अब 5 फरवरी तक प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव की योजना बनाई गई है।
पार्टी ने 31 जनवरी तक सभी जिलों में चुनाव पूरा करने का लक्ष्य रखा है, ताकि प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव समय पर संपन्न हो सके। यह बदलाव आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- CM रेखा गुप्ता ने की घोषणा; 1 अगस्त से ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत, 1 महीने तक चलेगा
- Bihar Viral Video: जनसेवा एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी, चोर ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग
- गरीबों के निवाले पर डाकाः 4 हजार टन राशन घोटाले के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, हितग्राहियों को लेकर पहुंचे SDM कार्यालय, बोले- अधिकारी-कर्मचारी डकार गए अनाज
- UP में ‘बेशर्म’ सरकार, ‘निकम्मा’ सिस्टम! 6 साल की मासूम से रेप, ढ़कोसला है ‘बेटी बचाओ’ का नारा, तो ऐसे आएगा ‘रामराज्य’?
- सिर्फ 2% GMP, फिर भी 13 गुना सब्सक्रिप्शन! लिस्टिंग पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न?