राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर भाजपा विधायक ताराचंद जैन और विधायक अमृत लाल मीणा ने विधानसभा में अपनी बात रखी. दोनों ने गहलोत सरकार द्वारा किए गए कामों पर सवाल उठाए. उन्होंने उदयपुर में चार दिन पहले हुए डबल मर्डर का भी मुद्दा उठाया.
विधायक ताराचंद जैन ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा. डबल मर्डर के मुद्दे को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठाए. उन्होंने गहलोत सरकार में हुए अपराध गिनाए और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. फिर हाल ही में बड़गांव थाना क्षेत्र में दो युवकों की हत्या के मामले में कहा कि विधवा महिला ने पुलिस को मारपीट की रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने देरी से मामला दर्ज किया. इससे बाद विधवा महिला के बेटे और एक अन्य की हत्या कर दी गई.
उन्होंने कहा, राजस्थान में जनता ने राज तो बदल दिया, लेकिन हमें अब व्यवस्था बदलनी होगी. उदयपुर में मंदिरों को जोड़ने के लिए धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाया जाए. इससे पर्यटकों के साथ-साथ आम जनता को भी फायदा होगा और आय बढ़ेगी. वहीं सलूंबर विधानसभा से बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने आनन-फानन में फैसला लिया, जिससे नए बने सलूंबर जिले में तहसील का सृजन किया गया. इसमें तहसील और पटवार मंडलों के बीच दूरी काफी हो गई है. इसे सुधारा जाए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक