Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा में फोन टैपिंग को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के बयान के बाद हंगामा हो गया। उन्होंने सदन में स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार में किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया।

उनके इस जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार से झूठे आरोप लगाने वाले कैबिनेट मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की। सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर कांग्रेस के नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
भाजपा ने इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताया
कांग्रेस शुरू से ही इस मुद्दे को बड़ा राजनीतिक मामला बता रही है और मुख्यमंत्री से जवाब की मांग कर रही है। वहीं, भाजपा इसे अपनी पार्टी का अंदरूनी मामला बताते हुए सदन में चर्चा से बचती रही। हालांकि, आज दोपहर 2 बजे के बाद सरकार ने फोन टैपिंग पर अपना पक्ष रखा।
प्रश्नकाल में विपक्ष ने सरकार को घेरा
इससे पहले प्रश्नकाल और शून्यकाल में कांग्रेस ने कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्या, सड़क के अवैध कट, नोखा में सरकारी स्कूल में तीन बच्चियों की मौत जैसे कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा। इस दौरान सदन में कई बार हंगामा हुआ, लेकिन कुछ देर बाद कार्यवाही दोबारा शांतिपूर्वक शुरू हो गई।
विपक्ष की मांग – किरोड़ी लाल मीणा पर कार्रवाई हो
टीकाराम जूली ने कहा, “अगर किरोड़ी लाल मीणा झूठ बोल रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? उन्होंने खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को भेजे नोटिस के जवाब में फोन टैपिंग की बात से इनकार नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ सार्वजनिक रूप से बयान देने पर माफी मांगी है। यदि वह दोषी नहीं हैं, तो उनका इस्तीफा मंजूर क्यों नहीं किया जा रहा?”
विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की, लेकिन जब कोई ठोस जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया।
“किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया”
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सदन में कहा, पढ़े”किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए हैं। विपक्ष सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहा है। लेकिन किरोड़ी लाल मीणा खुद ही सार्वजनिक रूप से इन आरोपों को नकार चुके हैं। मैं पूरी जिम्मेदारी से सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वर्तमान सरकार में किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया है।”
हालांकि, इस बयान से असंतुष्ट विपक्ष ने इसे भाजपा सरकार की बचाव की रणनीति करार दिया और सदन से वॉकआउट कर दिया।
पढ़ें ये खबरें
- विंध्य की उड़ान को लगे पंख: रीवा से 72 सीटर हवाई सेवा की होगी शुरुआत, CM डॉ. मोहन करेंगे शुभारंभ
- कट्टरवाद की शिकंजे में फंसा ब्रिटेन अब इमिग्रेशन पर कसेगा कड़ा शिकंजा! सख्त ‘डेनमार्क मॉडल’ लाने की तैयारी, 10000 प्रवासियों पर गिरेगी गाज
- ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज बनेगी भारत की बहू! ताज महल में भारतीय युवक संग रचाई सगाई, टीम इंडिया से खेलने की जताई इच्छा
- उद्यमियों, युवाओं और ग्रामीण महिलाओं की… PM मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों से संवाद कर कही बड़ी बात, जानिए ऐसा क्या कहा
- रीवा में दर्दनाक हादसे में 4 की मौत: तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचला, घंटों पड़े रहे शव, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
