जयपुर. राजस्थान के 12 जिलों में हुए पंचायत और नगर निकाय उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत में 27 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी और 1 सीट पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी विजयी रहे। वहीं, कांग्रेस को करारा झटका लगा है, जिसके पास पहले 15 सीटें थीं, लेकिन अब केवल 4 सीटें रह गई हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनाव में पार्टी की जीत को राजस्थान सरकार के जनहित कार्यों और विकास योजनाओं पर जनता की मुहर बताया। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस की यह हार उनकी कमजोरी और जमीनी हकीकत को उजागर करती है।” राठौड़ ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा, “डोटासरा पूरे प्रदेश में भाषण देते हैं, लेकिन अपनी ही विधानसभा सीट लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं जिता पाए। यह उनकी नाकामी और कांग्रेस की अंदरूनी कमजोरी को दर्शाता है।”
उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा
उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने जिला परिषद की 6 में से 5 सीटें, पंचायत समिति की 18 में से 12 सीटें और नगर पालिका की 12 में से 10 सीटें अपने नाम कीं। अलवर, अजमेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बालोतरा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली और सिरोही जैसे क्षेत्रों में बीजेपी को भारी बढ़त मिली।
कांग्रेस पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप
मदन राठौड़ ने गुर्जर आंदोलन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हाल ही में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात के बाद ट्रेन रोकने की घटना हुई, जो गलत है। राठौड़ ने कहा, “अगर इस मुलाकात के बाद हालात बिगड़े हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कांग्रेस में समन्वय की कमी और सत्ता संघर्ष को दर्शाता है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि संविधान प्रदर्शन का अधिकार देता है, लेकिन आम जनता का जीवन प्रभावित नहीं होना चाहिए। राठौड़ ने यह भी कहा कि गुर्जर आंदोलन के नेता विजय बैंसला का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है और शांति वार्ता के बाद ट्रेन रोकना उचित नहीं है।
राठौड़ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह केवल आलोचना करती है, लेकिन जिम्मेदारी निभाने में असफल रही है। उन्होंने कहा, “दूसरों पर पत्थर फेंकने से पहले कांग्रेस को अपने घर की स्थिति देखनी चाहिए।” यह जीत बीजेपी की मजबूत स्थिति और जनता के विश्वास को दर्शाती है।
पढ़ें ये खबरें
- भगवंत मान का बड़ा ऐलान: पंजाब की महिलाओं को मिलेगा 1100 रुपये महीना का आर्थिक सहारा, जाने योजना का पूरा प्लान
- डिलीवरी लेट होने पर जोमैटो डिलीवरी बॉय की पिटाई, कुर्सी और कंटेनर से किया हमला, वीडियो वायरल
- ‘विकसित भारत की राह में सबसे बड़ी बाधा है न्यायिक प्रणाली’, प्रधानमंत्री ईएसी सदस्य संजीव सान्याल की खरी-खरी…
- Jharkhand News : ST का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए कुर्मी समाज का ‘रेल टेका डहर छेका’ आंदोलन शुरू… तीन राज्यों तक दिखा असर, पूर्व सांसद ने भी दिया समर्थन
- मामूलिया विसर्जन के दौरान हादसा: दतिया में 6 बच्चे नदी में डूबे, 5 का रेस्क्यू, एक की तलाश जारी…