Rajasthan By-Election: राजस्थान में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन टिकट वितरण के साथ ही पार्टी के भीतर बगावती स्वर भी उठने लगे हैं। कई नेता, जो टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे, नाराज होकर पार्टी से बगावत कर रहे हैं। कुछ नेता सार्वजनिक रूप से भावुक होते नजर आए, जबकि कुछ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसी कड़ी में, झुंझुनूं से 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे बबलू चौधरी ने भी रविवार को बड़ा ऐलान किया।
भाजपा ने 6 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
शनिवार को भाजपा ने जिन 6 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए, उनमें दौसा, झुंझुनूं, रामगढ़, देवली उनियारा, खींवसर और सलूंबर शामिल हैं। झुंझुनूं से भाजपा ने राजेंद्र भांबू को टिकट दिया है। भांबू, जिन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, उस वक्त तीसरे स्थान पर रहे थे। माना जाता है कि भांबू की बगावत के कारण ही भाजपा के उम्मीदवार बबलू चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था।
झुंझुनूं से फिर राजेंद्र भांबू को मिला टिकट
अब, जब राजेंद्र भांबू को झुंझुनूं से भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है, तो जिले में एक बार फिर से बगावत देखने को मिली है। विधानसभा चुनाव 2023 में हारने वाले बबलू चौधरी इस बार भी टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी से बगावत करने का ऐलान कर दिया है। बबलू ने कहा कि भांबू को टिकट दिए जाने से उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं। इसके चलते 100 से अधिक बूथ अध्यक्षों, प्रभारियों और सुलताना मंडल की पूरी कार्यकारिणी ने अपने इस्तीफे पार्टी को भेज दिए हैं।
बबलू चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
बबलू चौधरी ने भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को वे हजारों समर्थकों की सभा के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बबलू चौधरी को 57,010 वोट मिले थे, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र भांबू ने 41,855 वोट हासिल किए थे। कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला ने 84,582 वोट पाकर जीत दर्ज की थी।
पढ़ें ये खबरें भी
- Gud Wali Chai: क्या आपकी भी दूध वाली चाय हमेशा फट जाती है? तो एक बार इन ट्रिक्स को फॉलो करके बनाएं गुड़ वाली चाय…
- CG Crime: हिस्ट्रीशीटर सत्यनारायण बेरवंश हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
- ‘कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे हैं…’, MLA की मांग पर CM डॉ. मोहन ने 11 गांव के बदल दिए नाम, बोले- जब मोहम्मदपुर में मोहम्मद ही नहीं तो…
- बिहार बंद के नाम पर जमकर मचाया उत्पात…अब बढे़गी परेशानी, पप्पू यादव समते कई समर्थकों के खिलाफ प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम
- कुसुम स्टील प्लांट हादसा: मृतकों के परिजनों को मुआवजे पर बनी सहमति, साइलो के नीचे दबने से 4 की हुई थी मौत