Rajasthan By-Election: राजस्थान में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन टिकट वितरण के साथ ही पार्टी के भीतर बगावती स्वर भी उठने लगे हैं। कई नेता, जो टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे, नाराज होकर पार्टी से बगावत कर रहे हैं। कुछ नेता सार्वजनिक रूप से भावुक होते नजर आए, जबकि कुछ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसी कड़ी में, झुंझुनूं से 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे बबलू चौधरी ने भी रविवार को बड़ा ऐलान किया।
भाजपा ने 6 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
शनिवार को भाजपा ने जिन 6 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए, उनमें दौसा, झुंझुनूं, रामगढ़, देवली उनियारा, खींवसर और सलूंबर शामिल हैं। झुंझुनूं से भाजपा ने राजेंद्र भांबू को टिकट दिया है। भांबू, जिन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, उस वक्त तीसरे स्थान पर रहे थे। माना जाता है कि भांबू की बगावत के कारण ही भाजपा के उम्मीदवार बबलू चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था।
झुंझुनूं से फिर राजेंद्र भांबू को मिला टिकट
अब, जब राजेंद्र भांबू को झुंझुनूं से भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है, तो जिले में एक बार फिर से बगावत देखने को मिली है। विधानसभा चुनाव 2023 में हारने वाले बबलू चौधरी इस बार भी टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी से बगावत करने का ऐलान कर दिया है। बबलू ने कहा कि भांबू को टिकट दिए जाने से उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं। इसके चलते 100 से अधिक बूथ अध्यक्षों, प्रभारियों और सुलताना मंडल की पूरी कार्यकारिणी ने अपने इस्तीफे पार्टी को भेज दिए हैं।
बबलू चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
बबलू चौधरी ने भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को वे हजारों समर्थकों की सभा के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बबलू चौधरी को 57,010 वोट मिले थे, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र भांबू ने 41,855 वोट हासिल किए थे। कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला ने 84,582 वोट पाकर जीत दर्ज की थी।
पढ़ें ये खबरें भी
- दोनों पांव से दिव्यांग होने के बावजूद शगुफ्ता परवीन ने नहीं हारी हिम्मत, उर्दू विभाग में किया टॉप, राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
- Kharmas 2024: शादी, जनेऊ, गृह प्रवेश जेसे अन्य शुभ कार्यों पर एक माह के लिए लगने वाली है रोक, जानीए क्यों…
- अतिक्रमण हटाने के दौरान विवादः निगम अधिकारियों और पूर्व पार्षद के बीच हुई जमकर बहस
- खंडवा के विकास को लेकर सर्किट हाउस में हुई बैठक: कलेक्टर-एसपी के साथ विधायक और महापौर हुए शामिल, आमजन से जुड़े इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
- नर्सरी से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं का बदला समय, अब 9 बजे से खुलेंगे स्कूल, आंगनबाड़ियों के समय में भी बदलाव