Rajasthan By Election: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ। प्रदेश की सात विधानसभा सीटों – दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी – में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं, और मतदाता शाम 6 बजे तक अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर वोट डाल सकते हैं।
इस उपचुनाव में कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव की सफलता को दोहराने का दबाव है। वहीं, क्षेत्रीय दलों, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी के लिए भी यह चुनाव अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने की चुनौती है। पर सबसे बड़ी परीक्षा भाजपा के लिए है, क्योंकि 10 महीने पुरानी भजनलाल सरकार के लिए यह उपचुनाव किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं है। भाजपा ने इस बार इन सात सीटों में से केवल एक सीट पर पकड़ बनाए रखी है, और इसलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रचार के दौरान खुद मोर्चा संभाला।
खींवसर, चौरासी, सलूंबर, झुंझुनू और देवली-उनियारा में त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि दौसा और रामगढ़ सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा टक्कर है। इस चुनाव में कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है। दौसा सीट पर भाजपा के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगन मोहन मीणा और कांग्रेस उम्मीदवार दीनदयाल बैरवा आमने-सामने हैं, जबकि खींवसर में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में हैं। आदिवासी क्षेत्र की चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के सामने अपनी पकड़ बनाए रखने की चुनौती है। मतदान के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
वोट प्रतिशत (11 बजे तक)
धूप बढ़ने के साथ मतदान की रफ्तार तेज हुई। झुंझुनू में 11 बजे तक 23.12%, देवली-उनियारा में 22.66%, और दौसा में 20.43% मतदान हुआ। खींवसर में सुबह 9 बजे तक 10.62% था, जो 11 बजे तक 26.67% तक पहुंच गया। इसी तरह, रामगढ़ में 28.97%, चौरासी में 26.42%, और सलूंबर में 25.26% मतदान दर्ज किया गया।
11 बजे तक का मतदान प्रतिशत (विधानसभा सीटवार):
- खींवसर: 26.67%
- झुंझुनू: 23.12%
- देवली-उनियारा: 22.66%
- रामगढ़: 28.97%
- दौसा: 20.43%
- चौरासी: 26.42%
- सलूंबर: 25.26%
पढ़ें ये खबरें भी
- बस मकर संक्रांति तक इंतजार करिए… 44 साल से बंद प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, तैयारियों में जुटा है प्रशासनिक अमला
- Avinash Elegance Collapsed : ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर, जानिए हादसे की कहानी, क्या कहा 4 लोगों को बचाने वाले मजदूर ने…
- Maha Kumbh 2025: ‘सनातन की ध्वजा फैला रहा लल्लूराम डॉट कॉम’, पं. प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ के लिए पूरी टीम को दी बधाई; बोले- 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है…
- टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा : एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत, देखें हादसे की तस्वीरें…