Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Pant: जयपुर. मुख्य सचिव सुधांश पंत (Sudhansh Pant) ने गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को नया मंत्र दिया- ‘‘खबर में अगर ह्यूमन एंगल होगा, तो वह सीधे दिल तक पहुंचेगी.’’

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े अधिकारियों को उन्होंने जिलों-विभागों में ‘ऑनरशिप’ लेने को कहा. ‘‘प्रो-एक्टिव बनिए, अग्रेसिव रहिए. हर सरकारी योजना की कहानी में एक आम नागरिक का चेहरा ढूंढिए, उसकी मुस्कान, उसकी राहत, उसका सपना.’’
उदाहरण दिया कि ‘‘बिजली का बिल जीरो हुआ, तो मीटर रीडिंग करने वाले अंकल की आंखों में चमक दिखाइए. स्कूल में मिड-डे-मील सुधरा, तो बच्चे की थाली में रंग भरिए.’’

Also Read This: Rajasthan High Court: नेशनल-स्टेट हाईवे सहित सर्विस लाइन से कब्जे हटाएं

Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Pant
Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Pant

सीएस ने नैरेटिव बिल्डिंग पर जोर देते हुए कहा, ‘‘सिर्फ आंकड़े नहीं, कहानियां गढ़िए. विश्वसनीयता तभी बनेगी जब जनता खुद को खबर में देखेगी.’’

उन्होंने कहा है कि हर जिले में 15 दिन में कम से कम दो ह्यूमन-इंटरेस्ट स्टोरी, सोशल मीडिया पर 30 सेकंड की रील, और स्थानीय अखबार में फोटो फीचर. ‘‘कार्यक्रम कवर करने के साथ जनता का भरोसा जीतना आपका दायित्व है.’’

बैठक में मौजूद निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया, ‘‘हम तुरंत ‘जन कनेक्ट’ अभियान शुरू कर रहे हैं-हर अधिकारी एक गांव गोद लेगा, हर हफ्ते एक सच्ची कहानी लाएगा.’’

Also Read This: Rajasthan News: ACB का बड़ा एक्शन: बागीदोरा विधायक के फरार PA रोहिताश मीणा गिरफ्तार, 20 लाख रिश्वत कांड में नई कड़ी, कई खुलासों की उम्मीद