जयपुर। राजस्थान में सचिन पायलट के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद मचा सियासी घमासान जारी है. ताजा घटनाक्रम में अशोक गहलोत कैंप के विधायकों को जयपुर से अब जैसलमेर ले जाया गया है.

सचिन पायलट के साथ 18 कांग्रेस विधाय़कों के बगावती तेवर के बाद गहलोत कैंप के विधायक जयपुर दिल्ली हाईवे पर बने होटल में 13 जुलाई से डेरा डाले हुए थे. इस दौरान अंताक्षरी राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के साथसाथ मनोरंजन के लिए अंताक्षरी में भी विधायक हिस्सा लेते रहे.

इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पीकर के माध्यम से हाईकोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट में मात खाने के बाद विधानसभा सत्र बुलाकर सचिन पायलट के साथ उनके विधायकों को मतदान से पहले ही मैदान से बाहर निकालने की जुगत में तीन बार राज्यपाल से मिल चुके हैं. राज्यपाल के तीन बार फाइन लौटाए जाने के बाद अब राज्यपाल की सहमति से 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर सहमत हो गए हैं.

अब अशोक गहलोत की सारी कवायद 14 अगस्त तक अपने विधायकों को एकजुट करके रखने की है. इसके लिए उन्होंने जयपुर के होटल में जमे विधायकों के चर्चा के बाद अब जैसलमेर के होटल में शिफ्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बागी विधायकों को संदेश दे रहे है कि जिन्होंने पैसे नहीं लिए हैं, वे पार्टी में वापस आ जाएं.