राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट पर परचम लहराने के लिए बीजेपी खास प्लान के साथ आगे बढ़ रही है। पार्टी के शीर्ष नेताओं का प्रदेश में आना-जान लगा हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार से दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में चुनवी माहौल बनाने को तैयार हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल मंगलवार को मुरैना दोरे पर रहेंगे। सीएम शर्मा क्लस्टर दौरे के तहत मुरैना पहुंचेंगे। भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे मुरैना जिले के धनेला के पास करह आश्रम परिसर पहुंचेंगे। 11.15 बजे करहधाम परिसर स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे मुरैना टाउन हाल में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में भाग लेंगे। आखिर में दोपहर 3 बजे मुरैना जिला बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
अमित शाह भी पहुंचे थे मध्यप्रदेश
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो, भोपाल का दौरे पर थे। उन्होंने ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की लोकसभा सीटों पर चुनावी रणनीति के मसले पर बैठक ली और भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत का मंत्र दिया। अमित शाह ने ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की चारों लोकसभा सीट (ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना) के पदाधिकारियों, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, संगठन प्रभारी, जिला प्रभारियों समेत करीब 400 नेताओं-कार्यकर्ता से चर्चा की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक