Rajasthan CM Delhi Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर बाद दिल्ली दौरे पर रहेंगे, जहां वे केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से एक अहम बैठक करेंगे। यह बैठक राज्य की ऊर्जा और शहरी विकास परियोजनाओं को लेकर निर्णायक मानी जा रही है।

उच्चस्तरीय बैठक में होंगे कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल
मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में राजस्थान सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनमें ऊर्जा विभाग की प्रमुख सचिव आरती डोगरा, आवासन एवं शहरी विकास विभाग के सचिव वैभव गालरिया, शहरी परिवहन और परियोजनाओं से जुड़े अफसर और NCR प्लानिंग बोर्ड के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
- जयपुर और जोधपुर मेट्रो परियोजनाओं के विस्तार को लेकर रणनीति
- ई-बस परियोजना के तहत स्मार्ट शहरों में हरित परिवहन को बढ़ावा
- सोलर व ग्रीन एनर्जी के लिए बैटरी स्टोरेज यूनिट्स की स्थापना
- NCR प्लानिंग बोर्ड के तहत प्रस्तावित नए शहरी क्षेत्रों पर चर्चा
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत शहरी गरीबों के लिए आवास
- स्मार्ट सिटी मिशन की अधूरी योजनाओं के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता
- अन्य प्रमुख योजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग और मंजूरी
इस बैठक से राजस्थान को कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में केंद्र सरकार से सहयोग मिलने की संभावना है, जो राज्य के विकास को नई दिशा दे सकता है।
नड्डा के दौरे से पहले क्यों अहम है सीएम की दिल्ली यात्रा?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 31 मई को जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा है, और संगठनात्मक बदलावों की चर्चाओं के बीच इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दिल्ली दौरा न सिर्फ विकास परियोजनाओं की दृष्टि से, बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है।
पढ़ें ये खबरें
- माओवाद से रोशन भविष्य की ओर : नियद नेल्ला नार योजना से बदली नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तस्वीर, कैंप मेटागुड़ा में बिजली पहुंचने से जगी विकास की नई उम्मीद
- Rajasthan News: दिल्ली पहुंचे वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा… राजस्थान की सियासत में हुई हलचल, क्या है इसके मायने
- इटारसी ऑर्डनेंस फैक्टरी में 500 पद खाली: राहुल गांधी ने कर्मचारियों से मिलकर सुनी समस्याएं, अग्निवीर नीति पर सरकार को घेरा
- UP IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 23 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- जर्जर स्कूल भवनों में शिक्षा ले रहे आदिवासी नौनिहाल, हादसे की आशंका के बीच शिक्षा समिति सभापति ने उठाई आवाज, कलेक्टर, DEO और BEO को लिखा पत्र