Rajasthan CM Delhi Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर बाद दिल्ली दौरे पर रहेंगे, जहां वे केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से एक अहम बैठक करेंगे। यह बैठक राज्य की ऊर्जा और शहरी विकास परियोजनाओं को लेकर निर्णायक मानी जा रही है।

उच्चस्तरीय बैठक में होंगे कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल
मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में राजस्थान सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनमें ऊर्जा विभाग की प्रमुख सचिव आरती डोगरा, आवासन एवं शहरी विकास विभाग के सचिव वैभव गालरिया, शहरी परिवहन और परियोजनाओं से जुड़े अफसर और NCR प्लानिंग बोर्ड के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
- जयपुर और जोधपुर मेट्रो परियोजनाओं के विस्तार को लेकर रणनीति
- ई-बस परियोजना के तहत स्मार्ट शहरों में हरित परिवहन को बढ़ावा
- सोलर व ग्रीन एनर्जी के लिए बैटरी स्टोरेज यूनिट्स की स्थापना
- NCR प्लानिंग बोर्ड के तहत प्रस्तावित नए शहरी क्षेत्रों पर चर्चा
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत शहरी गरीबों के लिए आवास
- स्मार्ट सिटी मिशन की अधूरी योजनाओं के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता
- अन्य प्रमुख योजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग और मंजूरी
इस बैठक से राजस्थान को कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में केंद्र सरकार से सहयोग मिलने की संभावना है, जो राज्य के विकास को नई दिशा दे सकता है।
नड्डा के दौरे से पहले क्यों अहम है सीएम की दिल्ली यात्रा?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 31 मई को जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा है, और संगठनात्मक बदलावों की चर्चाओं के बीच इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दिल्ली दौरा न सिर्फ विकास परियोजनाओं की दृष्टि से, बल्कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में भ्रष्ट नेताओं को किया जाएगा चिन्हित, 50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, इस दिवाली के बाद बदलाव की होगी शुरुआत
- Today’s Top News : ट्रिपल मर्डर मामले में TI और ASI सस्पेंड, टीकाकरण के बाद ढाई महीने की बच्ची की मौत, अंतिम संस्कार से पहले जिंदा लौटा युवक, CAF जवान ने साली-चाचा ससुर को गोलियों से भूना, आकाशीय बिजली गिरने से स्कूली छात्र की मौत, घर में मिली पति-पत्नी की लाश… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत
- बड़ी खबर : रायपुर एयरपोर्ट के ATC पर बिजली गिरने से तकनीकी उपकरण खराब, 5 फ्लाइट किए गए डायवर्ट
- सनातन और भारत के प्रति हमारा समर्पण सदैव बना रहे यही श्रीमद्भागवत कथा का मर्म है- सीएम योगी