Rajasthan Crime News: राजस्थान के डूंगरपुर में एक सनकी पिता ने हैरान कर देने वाले वारदात को अंजाम दिया है। बेटी की लव मैरिज से खफा पिता ने फेरे होते ही दामाद को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, दमाद पर ससुर ने तलवार से भी हमला कर दिया।
इस हादसे में दूल्हा और उसका भाई दोनों घायल हो गए हैं और उनका असप्ताल में इलाज जारी है। बता दें कि 2 महीने पहले लड़की अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर भाग गई थी। इसके बाद परिजन FIR कर पुलिस की मदद से बेटी को घर लेकर आए।
लड़की ने अपने पिता से बार-बार मनचाहे लड़के से शादी की बात कही। जिसके बाद पिता उसकी बात मान गए। शादी भी करवा दी मगर दुल्हन के पिता के मन में रंजिश दबी रह गई थी। जैसे ही शादी के फेरे खत्म हुए लड़की के पिता ने दामाद पर हमला कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ओबरी थाना इलाके के बरबोदनिया गांव का है। यहां खड़गदा गांव निवासी चिराग यादव की बारात सोमवार की सुबह कालूराम यादव की बेटी भावना के घर आई थी। बारात आते ही दुल्हन के परिवार के लोगों ने स्वागत किया। शादी के 7 फेरे पूरे होने के कुछ देर बाद ससुर कालूराम ने अपने दामाद चिराग यादव को कमरे में ले जाकर उसपर तलवार से हमला कर दिया। चीख-पुकार मचते ही वहां हड़कंप मच गया। दूल्हे का भाई भी इस हादसे में घायल हो गया है। पुलिस ने दुल्हन के पिता को हिरासत में लिया है। घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे