![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan Crime News: करणी विहार थाना पुलिस ने एक महिला के खिलाफ कनाडा में नौकरी और वीजा दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया हैं। बता दें कि यह शिकायत 46 वर्षीय पीएचडी होल्डर मनोज प्रताप सिंह ने दर्ज कराई हैं।
मनोज ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह एक साल से वह ढेर के बालाजी निवासी हेमलता कुमावत को जानता हैं। हेमलता ने 2 फरवरी 2023 में मनोज से कहा कि में अभी मलेशिया मैं हूं और उसके बाद 25/2/2023 को कनाडा जाऊंगी, आप जल्दी से जल्दी रुपयों का इंतजाम करो मैं आपको कनाडा का वीजा दिलवा दूंगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/01/1293185-fraud-1024x576.jpg)
आप अपनी लेक्चरर की जॉब छोड़ मलेशिया आ जाओ फिर मेरे साथ ही दिनांक 25/2/23 को कनाडा चलना। मैं अपनी जान-पहचान वालों की मदद से 10 लाख मासिक की मौकरी दिलवा दूंगी।
6 फरवरी को मनोज के बाद मोहम्मद अली ने फोन कर बताया कि वह हेमलता के कहने पर बात कर रहा है। आप मुझे पासपोर्ट की स्कैन कॉपी और एक फोटो व्हाट्सएप पर भेज दो। मोहम्मद अली ने विदेश भेजने व नौकरी दिलाने की एवज में 30 लाख की मांग की। उसने कहा कि 12 लाख रुपये हमारे बताये अनुसार नगद बैंक खाते में डाल दो। शेष 18 लाख रुपये यहां आने के बाद दे देना।
पीड़ित ने अली मोहम्मद के बताये बैंक खाते में 7 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 23 तक 5 लाख 62 हजार अपने बैंक खाते से डाले। 6 लाख 38 हजार रुपए नगद दे दिए। जिसके बाद आरोपी ना तो कनाडा का वीजा दे रहे हैं न ही पैसा लौटा रहे हैं।
करणी विहार थाने के एसआई गिरिराज ते अनुसार पीड़ित मनोज की शिकायत पर महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस अब इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हे भगवान…कई साल प्यार करने के बाद अब प्रेमिका को बुलाना पड़ेगा मां, पिता ने बेटे के प्यार के साथ रचाई शादी!
- कहां छिपा है अमानतुल्लाह खान? आप विधायक को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस की तीन राज्यों में रेड, MCOCA लगाने की तैयारी
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस
- ‘CM योगी को मारकर देश का डॉन बनना चाहता हूं…’, STF ने दबोचा तो कहा- लगता है गलती कर दी
- आपको विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देगी जन सुराज, 11 मार्च तक करना होगा आवेदन