Rajasthan Crime News: करणी विहार थाना पुलिस ने एक महिला के खिलाफ कनाडा में नौकरी और वीजा दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया हैं। बता दें कि यह शिकायत 46 वर्षीय पीएचडी होल्डर मनोज प्रताप सिंह ने दर्ज कराई हैं।
मनोज ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह एक साल से वह ढेर के बालाजी निवासी हेमलता कुमावत को जानता हैं। हेमलता ने 2 फरवरी 2023 में मनोज से कहा कि में अभी मलेशिया मैं हूं और उसके बाद 25/2/2023 को कनाडा जाऊंगी, आप जल्दी से जल्दी रुपयों का इंतजाम करो मैं आपको कनाडा का वीजा दिलवा दूंगी।
आप अपनी लेक्चरर की जॉब छोड़ मलेशिया आ जाओ फिर मेरे साथ ही दिनांक 25/2/23 को कनाडा चलना। मैं अपनी जान-पहचान वालों की मदद से 10 लाख मासिक की मौकरी दिलवा दूंगी।
6 फरवरी को मनोज के बाद मोहम्मद अली ने फोन कर बताया कि वह हेमलता के कहने पर बात कर रहा है। आप मुझे पासपोर्ट की स्कैन कॉपी और एक फोटो व्हाट्सएप पर भेज दो। मोहम्मद अली ने विदेश भेजने व नौकरी दिलाने की एवज में 30 लाख की मांग की। उसने कहा कि 12 लाख रुपये हमारे बताये अनुसार नगद बैंक खाते में डाल दो। शेष 18 लाख रुपये यहां आने के बाद दे देना।
पीड़ित ने अली मोहम्मद के बताये बैंक खाते में 7 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 23 तक 5 लाख 62 हजार अपने बैंक खाते से डाले। 6 लाख 38 हजार रुपए नगद दे दिए। जिसके बाद आरोपी ना तो कनाडा का वीजा दे रहे हैं न ही पैसा लौटा रहे हैं।
करणी विहार थाने के एसआई गिरिराज ते अनुसार पीड़ित मनोज की शिकायत पर महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस अब इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ओडिशा : भीमसार से अपहृत नवजात शिशु के बारे में सूचना देने पर पुलिस देगी 5 हजार रुपए
- लोगों से डर कर पेड़ पर चढ़ा भालू! फिर हुआ ये…, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
- CG में 25 लाख के इनामी नक्सली की हत्या, साथियों ने उतारा मौत के घाट
- Share Market: 1 रुपये के शेयर ने किया मालामाल, मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड ने निवेशकों को दिया 13 हजार प्रतिशत रिटर्न
- जनवरी 2025 से भुवनेश्वर हवाई अड्डे से नए उड़ान मार्गों की घोषणा