Rajasthan Crime News: कोटा. कुन्हाड़ी में एक युवक द्वारा 8 माह पहले किए सुसाइड के मामले में कुन्हाड़ी पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. सुसाइड नोट होने के बावजूद पुलिस 8 माह से प्रकरण को टालती रही. अब एसपी शरद चौधरी के आदेश पर केस दर्ज किया है.
मृतक की मां रामकल्याणी चित्तौड़ा ने इसे लेकर एसपी को शिकायत दी थी. एफआईआर के मुताबिक रामकल्याणी के बेटे अभिनव चित्तौड़ा ने 24 अगस्त 2022 को फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. सुसाइड नोट में गुप्ता, ममता गुप्ता दयाराम, दिनेश राठौर, मनीष, महेन्द्र खंडेलवाल, अंतिमा, फैजान और अभिजीत के नाम हैं, जिनके खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है.
नोट में लिखा है कि उक्त व्यक्तियों ने उसे परेशान किया, जिस कारण अभिनव ने सुसाइड किया. एफआईआर में बताया है कि पुलिस ने अभिनव का मोबाइल जब्त किया और उक्त मोबाइल में उपरोक्त व्यक्तियों के अलावा अन्य कई व्यक्तियों से बातचीत की रिकॉर्डिंग है. उपरोक्त व्यक्तियों के लगातार फोन आना व बातचीत रिकार्डिंग होना, मोबाइल में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त कई वाट्सएप कॉल, चैटिंग भी मोबाइल में है. उपरोक्त व्यक्तियों पर अभिनव को रुपयों के लेनदेन व अत्यधिक ब्याज दर लेकर परेशान करने का आरोप था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पक्षियों की तस्वीरें रखे घर पर, भाग्य के साथ-साथ बढ़ती है सुख-समृद्धि…
- तातापानी महोत्सव : बालीवुड, छालीवुड और भोजपुरी कलाकारों से सजेगी शाम, नशेड़ियों पर होगी सख्ती…
- Organic Pesticides: आप भी करते हैं ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती, तो इस तरह बनाए प्राकृतिक कीटनाशक…
- बेटे की इस आदत से परेशान हो गए पिता… दी दर्दनाक मौत
- वाह दारोगा जी मौज कर दी! थाने में चखने के साथ जाम छलकाते हुए सब इंस्पेक्टर का VIDEO वायरल, सफाई में कही ये चौंकाने वाली बात