Rajasthan Crime News: कोटा. कुन्हाड़ी में एक युवक द्वारा 8 माह पहले किए सुसाइड के मामले में कुन्हाड़ी पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. सुसाइड नोट होने के बावजूद पुलिस 8 माह से प्रकरण को टालती रही. अब एसपी शरद चौधरी के आदेश पर केस दर्ज किया है.
मृतक की मां रामकल्याणी चित्तौड़ा ने इसे लेकर एसपी को शिकायत दी थी. एफआईआर के मुताबिक रामकल्याणी के बेटे अभिनव चित्तौड़ा ने 24 अगस्त 2022 को फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. सुसाइड नोट में गुप्ता, ममता गुप्ता दयाराम, दिनेश राठौर, मनीष, महेन्द्र खंडेलवाल, अंतिमा, फैजान और अभिजीत के नाम हैं, जिनके खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है.
नोट में लिखा है कि उक्त व्यक्तियों ने उसे परेशान किया, जिस कारण अभिनव ने सुसाइड किया. एफआईआर में बताया है कि पुलिस ने अभिनव का मोबाइल जब्त किया और उक्त मोबाइल में उपरोक्त व्यक्तियों के अलावा अन्य कई व्यक्तियों से बातचीत की रिकॉर्डिंग है. उपरोक्त व्यक्तियों के लगातार फोन आना व बातचीत रिकार्डिंग होना, मोबाइल में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त कई वाट्सएप कॉल, चैटिंग भी मोबाइल में है. उपरोक्त व्यक्तियों पर अभिनव को रुपयों के लेनदेन व अत्यधिक ब्याज दर लेकर परेशान करने का आरोप था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 19 हजार करोड़ की सरकारी जमीन से हटेंगी डेढ़ लाख झुग्गियांः डेढ़ हजार एकड़ में बनी है 388 से अधिक बस्तियां, छह का सर्वे पूरा, पक्के मकान देने की प्लानिंग
- देशभर से दिल्ली पहुंचेंगे 200 भाजपा नेता, विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू
- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- मन को व्यथित करने वाला हादसा, राज्य सरकार को लेकर कही ये बात
- CG Breaking: पशु आहार गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
- महंगाई से थोड़ी राहत: मंडी में प्याज की बंपर आवक, 60 रुपए किलो वाला प्याज 30 रुपए का हुआ