Rajasthan Crime News: बनाड़ थानान्तर्गत बनाड़ के जाटों का बास में एक व्यक्ति ने सस्ते बिट कॉइन दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 35 लाख रुपए ठग लिए. इसमें पिता की सेवानिवृत्ति पर मिले 15 लाख रुपए भी शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार जाटों का बास निवासी अशोक पुत्र पीरारमा डांगी ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर मूलत: चित्तौड़गढ़ में धिरों का अरोला हाल उदयपुर में फतेहसागर निवासी राज पुत्र बाबूदास वैष्णव के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि मई 2022 में मार्केटिंग का कार्य करने वाले राज वैष्णव से सम्पर्क हुआ था. उसने सस्ते बिट कॉइन दिलाने का झांसा दिया था.
उसकी बातों में आकर पीड़ित ने जुलाई 2022 में 35 लाख रुपए नगद निवेश कर दिए. 15 लाख पिता से लिए थे. जो सेवानिवृत्ति पर मिले थे. निवेश के बावजूद उसे बिट कॉइन नहीं दिए गए. इस बारे में बात करने पर आरोपी ने उसे 8 लाख, 10-10 लाख के दो व 7 लाख रुपए के चेक भी दिए थे.
सितम्बर 2022 में आरोपी ने रुपए लौटाने से इनकार कर दिया था. इस बीच, पीड़ित किसी मामले में जेल चला गया था. फिर उसने बनाड़ थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दलित परिवार पर दबंगों का कहर: घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा
- कुसुम स्टील प्लांट हादसा : प्लांट के मैनेजर, प्रबंधक और इंचार्ज के खिलाफ अपराध दर्ज, रेस्क्यू अभी भी जारी
- बिजली विभाग ने कारोबारी को भेजा 2 अरब रुपए का बिल: देखकर फटी रह गई आंखें, जानिए फिर क्या किया
- 26 जनवरी को महू में नहीं होगा ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ कार्यक्रम: AICC के निर्देश के बाद बदली तारीख, जानिए क्या है नई डेट
- ACB Raid in Chhattisgarh : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते BEO, प्राचार्य, दो बाबू और सहयोगी शिक्षक गिरफ्तार