Rajasthan Crime News: बनाड़ थानान्तर्गत बनाड़ के जाटों का बास में एक व्यक्ति ने सस्ते बिट कॉइन दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 35 लाख रुपए ठग लिए. इसमें पिता की सेवानिवृत्ति पर मिले 15 लाख रुपए भी शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार जाटों का बास निवासी अशोक पुत्र पीरारमा डांगी ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर मूलत: चित्तौड़गढ़ में धिरों का अरोला हाल उदयपुर में फतेहसागर निवासी राज पुत्र बाबूदास वैष्णव के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि मई 2022 में मार्केटिंग का कार्य करने वाले राज वैष्णव से सम्पर्क हुआ था. उसने सस्ते बिट कॉइन दिलाने का झांसा दिया था.
उसकी बातों में आकर पीड़ित ने जुलाई 2022 में 35 लाख रुपए नगद निवेश कर दिए. 15 लाख पिता से लिए थे. जो सेवानिवृत्ति पर मिले थे. निवेश के बावजूद उसे बिट कॉइन नहीं दिए गए. इस बारे में बात करने पर आरोपी ने उसे 8 लाख, 10-10 लाख के दो व 7 लाख रुपए के चेक भी दिए थे.
सितम्बर 2022 में आरोपी ने रुपए लौटाने से इनकार कर दिया था. इस बीच, पीड़ित किसी मामले में जेल चला गया था. फिर उसने बनाड़ थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत: अब गाइडलाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन, जानें पूरी डिटेल्स
- सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक की सर्विसिंग करवाकर लौट रहे थे घर
- घुटनों पर UP सरकार का ‘सिस्टम’: धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग कर रहे भू-माफिया, SDM ने लिखा पत्र, कार्रवाई करने में पुलिस के फूल रहे हाथ-पांव, कहीं सेटिंग तो नहीं?
- तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच
- IPL Auction : यूपी के 25 खिलाड़ी IPL की नीलामी में शामिल, BCCI ने जारी की सूची