
Rajasthan Crime News: जयपुर. करधनी थाना इलाके में बुधवार को एक सप्ताह पूर्व उदयपुर की कहकर गए युवक का शव सीवर टैंक में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
मृतक जान मोहम्मद (41) पीलीभीत यूपी का रहने वाला था और यहां अपनी पत्नी शाहजहां खातून (35) और बच्चों के साथ सरना डूंगर में रह रहा था और मजदूरी करता था.

सीआई वीरेन्द्र सिंह ने मीडिया को बताया कि चौकी पर मंगलवार रात दस बजे एक महिला समेत अन्य ने सूचना दी कि सीवर टैंक से बदबू आ रही है. इस सूचना पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला और मुर्दाघर पहुंचाया. इसके बाद जब जांच की तो सामने आया कि दो मई को जान मोहम्मद उदयपुर की कहकर गया था.
यहां पर शव कैसे पहुंच गया. पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि शव सीवर टैंक के अंदर था और ढक्कन लगा हुआ था. ऐसे में शक परिचित पर गया है. पुलिस देर रात तक पत्नी से पूछताछ कर रही थी. वहीं एक युवक पर भी संदेह होना सामने आया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘चच्चू से बेहतर कौन जान सकता है…’, CM योगी ने शिवपाल पर कसा तंज, बोले- दूसरों को उपदेश देने के बजाय उसे आचरण में उतारे
- होली पर बन रहा गजकेसरी योग: वृश्चिक राशि समेत इन पांच राशियों को मिलेगी तरक्की, हो जाएंगे मालामाल
- बिहार बीजेपी के सर्वेसर्वा बने दिलीप जायसवाल, बधाई देने वालों साथी नेताओं का लगा तांता, जानें किसने क्या कहा?
- डेढ़ मिनट में 12 थप्पड़ : जिला अस्पताल के गार्ड और स्वीपर की गुंडागर्दी, आदिवासी युवक को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, Video Viral
- CG News : रेस्टोरेंट में जीएसटी का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम