Rajasthan Crime News: मैट्रिमोनियल साइट पर दूल्हे की तलाश करीब 50 से ज्यादा लड़कियों को भारी पड़ गया। सांगानेर की पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा है। जिसने शादी के नाम पर न केवल युवतियों का यौन शोषण किया, बल्कि उनसे पैसे भी लिए। आरोपी सैयद खान खावर अली अंबाला का रहने वाला है।
इस मामले में पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने जानकारी दी कि आरोपी सैयद मैट्रिमोनियल साइट्स पर लड़कियों को काफी समय से अपना निशाना बनाता था। बता दें कि 6 मई को सांगानेर पुलिस थाने में एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने शादी के लिए अपना बॉयोडेटा मैट्रिमोनियल साइट्स पर डाला था।
आरोपी सैयद ने उसे खुद को दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का एडवोकेट बताया। इसी के साथ साथ ही सिंगापुर में अपना बिजनेस बताते हुए शादी के लिए प्रस्ताव भेजा। इस दौरान दोनों के बीच बात होने लगी। आरोपी सैयद पीड़िता से मिलने के लिए जयपुर आया। जयपुर में अलग-अलग बहाने बनाकर रूका और जाते समय आरोपी सोने के आभूषण और महंगी घड़ी चुराकर ले गया।
पीड़िता की शिकायत रक जयपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम तैयार की। आरोपी का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी सैयद कई राज्यों में युवतियों को अपना शिकार बना चुका है। 50 से ज्यादा लड़कियों को शादी का झांसा देकर रुपए ठगना और यौन शोषण की वारदातें आरोपी ने स्वीकार की। साथ ही कई लड़कियों के घरों में आरोपी ने चोरी भी की है।
पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो सामने आया कि आरोपी सैयद का पुराना मकान दिल्ली के लाजपत नगर में है। वहां के एड्रेस से वह सिम लिया करता है। इससे आरोपी की पहचान नहीं हो पाती है। हर तीन-चार महीने में वह मैट्रिमोनियल साइट्स पर नई लड़कियों को फांसता है। दिल्ली पुलिस भी इस मामले में सैयद को गिरफ्तार कर चुकी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी