
Rajasthan Crime News: संगरिया. अपनी बीमार मां से मिलने आई गर्भवती बेटी के साथ पीहर में भाभी व अन्य जनों ने मारपीट की. जिससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई.
पीड़िता पक्का सहारणा निवासी अमृतपाल कौर पुत्री जगसीरसिंह ने पुलिस को बताया कि कस्बा के वार्ड 26 निवासी अपनी मां की तबीयत खराब होने से हालचाल पूछने 24 अप्रैल को संगरिया आई थी. भाभी गुरप्रीतकौर उसे तंग व परेशान कर काम करने का दबाब बनाती थी. भाभी को समझाने पर तो मां से झगड़ते हुए मारपीट की. बीच-बचाव कर पुलिस में रिपोर्ट देकर गई. जिसमें गुरप्रीतकौर ने अपने भाई छिंदासिंह, मां व भुआ स्वर्णकौर सहित 4-5 अन्य को राजीनामा के लिए एक मई को बुलाया. तीन बजे घर में आते ही भाई बग्गासिंह से मारपीट दी. विरोध करने पर उसे भी पीटा.

गर्भवती होने से बचाव किया तो छिंदासिंह व उसकी मां ने जानबूझकर पेट पर लातें मारी. दर्द होने पर आस-पास के लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार उपरांत दवाई लेकर ससुराल गई. लेकिन दर्द वैसे ही चलता रहा. 15 मई को तबीयत बिगड़ने पर श्रीगंगानगर जन सेवा हॉस्पीटल में भर्ती करवाया. तब डॉक्टर ने कहा कि चोट लगने से बच्चे की मृत्यु हो गई है. गर्भपात कर मृत बच्चा निकाला. पुलिस ने रिपोर्ट पर गुरप्रीतकौर पत्नी कुलविंद्रसिंह, उसकी भुआ तथा मां निवासी रावला, छिंदासिंह पुत्र मिठूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भाई की वर्दी देख कर जगा जुनून, मजदूर की बेटी बनी प्रदेश की पहली महिला अग्निवीर…
- एलन मस्क ने बेच दिया X, 33 बिलियन डालर में हुआ सौदा, जानें कौन है एक्स का नया मालिक?
- Bank Recruitment 2025: बैंक ने इन पदों के लिए निकली भर्तियां, फटाफट करें आवेदन…
- नाबालिग लड़की को पहले बहला-फुसलाकर घर बुलाया फ़िर किया बलात्कार करने का प्रयास… फॉरेस्टर गिरफ्तार
- नहीं मिलेगी अधिकारियों को लग्जरी गाड़ी, नगर आयुक्त का फरमान, जानिए आखिर क्यों उठाया गया ये कदम…