Rajasthan Crime News: जयपुर. राजस्थान की पॉक्सो मामले की विशेष अदालत ने भतीजी से दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 साल कैद की सजा सुनाई है. अभियुक्त पर तीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
पीठासीन अधिकारी मनीषा सिंह ने अपने फैसले में कहा कि पीड़िता के परिजनों ने जयपुर जाने के लिए अपनी नाबालिग बेटी को अभियुक्त को सुपुर्द किया था. अभियुक्त ने उनके विश्वास की हत्या करते हुए बस में ही पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उससे दुष्कर्म कर उस पर लैंगिक हमला किया है. अभियुक्त का अपराध डीएनए रिपोर्ट से भी साबित है. ऐसे में अभियुक्त के प्रति किसी तरह की कोई नरमी नहीं बरती जा सकती.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि पीड़िता और ताई ने 19 नवंबर, 2019 को जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि उसके छोटे देवर की बेटी उनके साथ ही रहती है. उसका बड़ा देवर पीड़िता को 11 नवंबर को उसके परिजनों से मिलवाने के लिए गांव लेकर गया था. जब पीड़िता वापस लौटी तो वह सुस्त थी.
इस दौरान जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मारते हुए कहा कि यदि किसी को बताया तो उसकी मम्मी मर जाएगी. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पटवारियों ने काली पट्टी लगाकर किया प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं हुई तो ऑनलाइन कार्यों का करेंगे बहिष्कार
- मिशन 2025 में जुटी प्रशांत किशोर की टीम, पार्टी की नई कोर कमेटी का घोषणा, संगठन को और मजबूत करने की कोशिश
- Rajasthan News: राजस्थान कैडर के आईएएस संजय मल्होत्रा को बनाया गया RBI गवर्नर
- Lahsun Khane ke Fayde: ठंड में मौसम में इस तरह से करें लहसुन का सेवन, इम्यूनिटी होगी स्ट्रॉंग तेज ठंड में भी नहीं पड़ेंगे बीमार…
- अच्छी खबरः 25 दिसंबर से माधवराव सिंधिया व्यापार मेला का आगाज, निगम को जल्द से जल्द पूरा करना होगा ये काम