Rajasthan Crime News: सीकर. उद्योग नगर थाना इलाके की घोराणा की ढाणी में एक मकान से चोर 5.35 लाख रुपए चोरी कर ले गए. आरोपी बैग, मोबाइल कवर व कपड़े निकालकर बाहर फैंक गए. उन्होंने उद्योग नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि घोराणा निवासी मनोज कुमार पुत्र रामेश्वरलाल ढाणी मंडीवाल ने मामला दर्ज करवाया है. इसमें बताया है कि वह सरकारी ठेकेदार है. सीकर में गोदाम पर रात को अकेला ही सो रहा था. ठेकेदारी के काम का सामान लाने के लिए सुरेंद्र सिंह धायल सांवलोदा से पांच लाख रुपये मंगवाए थे. कमरे पर जाते ही उन्होंने रुपए बैग में रख दिए थे.
रात को करीब तीन बजे आंख खुली तो देखा तो मोबाइल व बैग में रखे पांच लाख 35 हजार रुपए नहीं मिले. बाहर जाकर देखा तो मोबाइल का कवर पड़ा था और जूते के निशान थे. आसपास के लोगों को बताया और सीसीटीवी चेक किए, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. मामले की जांच एएसआई जितेंद्र कर रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कौन है कातिल? मालिक के झूठे इल्जाम से दिमाग पर ऐसा असर पड़ा कि हमेशा के लिए खामोश हो गया अमरेंद्र, दो दिन पहले ही उत्तराखंड से लौटा था युवक
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार
- एमपी-एमएलए कोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब उठाएंगे ये कदम…
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?
- उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी NOC, जानिए क्यों लिया गया ये स्टेप