Rajasthan Crime News: सीकर. उद्योग नगर थाना इलाके की घोराणा की ढाणी में एक मकान से चोर 5.35 लाख रुपए चोरी कर ले गए. आरोपी बैग, मोबाइल कवर व कपड़े निकालकर बाहर फैंक गए. उन्होंने उद्योग नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि घोराणा निवासी मनोज कुमार पुत्र रामेश्वरलाल ढाणी मंडीवाल ने मामला दर्ज करवाया है. इसमें बताया है कि वह सरकारी ठेकेदार है. सीकर में गोदाम पर रात को अकेला ही सो रहा था. ठेकेदारी के काम का सामान लाने के लिए सुरेंद्र सिंह धायल सांवलोदा से पांच लाख रुपये मंगवाए थे. कमरे पर जाते ही उन्होंने रुपए बैग में रख दिए थे.
रात को करीब तीन बजे आंख खुली तो देखा तो मोबाइल व बैग में रखे पांच लाख 35 हजार रुपए नहीं मिले. बाहर जाकर देखा तो मोबाइल का कवर पड़ा था और जूते के निशान थे. आसपास के लोगों को बताया और सीसीटीवी चेक किए, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. मामले की जांच एएसआई जितेंद्र कर रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान पर अखिलेश का तंज, सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए’
- Lalluram. com के स्टिंग का असर : खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड, रिश्वत लेते खोली थी पोल
- राजधानी में VHP ने करवाया हनुमान चालीसा का पाठ: महामंडलेश्वर ने कहा- हिन्दू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण
- अररिया पहुंची सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को दी 304 करोड़ 66 लाख की सौगात
- India vs England: 7 विकेट से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह ने बना डाला ये महारिकॉर्ड