Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका जूली पत्नी शेर सिंह ठाकुर की डेड बॉडी उसके ससुराल में कमरे के अंदर मिली. ससुराल पक्ष के लोग शव को छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सीओ अनूप कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जांच की. विवाहिता का शव कमरे में पड़ा मिला, और कमरे की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे. साथ ही, कमरे में सामान बिखरा हुआ पाया गया.
एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
शव को कब्जे में लेकर सैंपऊ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप
मृतका के भाई मनीष कुमार ने आरोप लगाया कि 2021 में बहन जूली की शादी दौनारी गांव के शेर सिंह ठाकुर से हुई थी. विवाह में नकदी और दहेज दिया गया था. इसके बावजूद जूली की सास और पति अतिरिक्त दहेज के लिए 50 हजार रुपये और एक भैंस की मांग कर रहे थे. भाई ने आरोप लगाया कि जूली को लगातार प्रताड़ित किया गया और शनिवार की रात उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर ससुराल पक्ष के लोग फरार हो चुके थे. घर पर केवल एक बुजुर्ग महिला मिली है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें ये खबरें
- अमृतसर मेयर चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला आज, कांग्रेस ने बहुमत का दावा किया
- Mirzapur News: महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु की कार में लगी आग, देवदूत बन लोगों ने बचाई जान
- OMG : मुर्दे भी बन रहे लोकतंत्र के भागीदार! मृत व्यक्ति के नाम पर डाला गया वोट, कांग्रेस ने की फर्जी मतदान की शिकायत
- चंपावत में धधके जंगल : अराजक तत्व ने जंगल में लगाई आग, वनकर्मी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
- कोरापुट : फिर एक नाबालिग हुई हवस का शिकार… चार युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार, आरोपी हिरासत में