Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका जूली पत्नी शेर सिंह ठाकुर की डेड बॉडी उसके ससुराल में कमरे के अंदर मिली. ससुराल पक्ष के लोग शव को छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सीओ अनूप कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जांच की. विवाहिता का शव कमरे में पड़ा मिला, और कमरे की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे. साथ ही, कमरे में सामान बिखरा हुआ पाया गया.

एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
शव को कब्जे में लेकर सैंपऊ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप
मृतका के भाई मनीष कुमार ने आरोप लगाया कि 2021 में बहन जूली की शादी दौनारी गांव के शेर सिंह ठाकुर से हुई थी. विवाह में नकदी और दहेज दिया गया था. इसके बावजूद जूली की सास और पति अतिरिक्त दहेज के लिए 50 हजार रुपये और एक भैंस की मांग कर रहे थे. भाई ने आरोप लगाया कि जूली को लगातार प्रताड़ित किया गया और शनिवार की रात उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर ससुराल पक्ष के लोग फरार हो चुके थे. घर पर केवल एक बुजुर्ग महिला मिली है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें ये खबरें
- बिहार चुनाव 2025: बीजेपी नेता संजय जायसवाल का दावा- NDA को मिलेगा 3/4 से ज्यादा बहुमत, जीत ऐतिहासिक होगी
- मंत्री ओपी चौधरी ने आधुनिक सुविधाओं से लैस फेडरेशन हॉल का किया लोकार्पण, कहा – व्यापारियों की हर संभव मदद करेगी सरकार
- सनातन विरोधी कहा तो भड़की मुस्लिम लेडी अफसर: CSP हिना खान ने लगाए ‘जय श्री राम के नारे’, कहा- नारा लगाओगे तो मैं भी लगाउंगी, लेकिन बदतमीजी के इरादे से करोगे तो…
- Bihar Election 2025: सुशांत सिंह राजपूत की बहन को इस पार्टी ने दिया टिकट, दीघा सीट से लड़ेंगी चुनाव
- दिल्ली-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर, खराब श्रेणी में AQI: सड़कों पर पानी का छिड़काव और निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के सख्त निर्देश