Rajasthan Crime News: राजस्थान के झुंझुनूं में असम की महिला को बेचने का मामला सामने आया है। इस महिला (35) को दो व्यक्ति बहला-फुसलाकर सूरजगढ़ ले आए। दो लोगों ने महिला को एक मकान में बंधक बना कर रखा। बाद में बाद में महिला को 40 हजार रुपए में बेच दिया।
किसी तरह वह महिला महिला बच-बचाकर भाग निकली। फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के अनुसार यह महिला सूरजगढ़ में लावारिस हालत में मिली।
महिला ने बताया कि वह असम के होबाईपुर की रहने वाली है और आलोकबाड़ी में एक कंपनी में दवा पैकिंग का काम करती है। पिछले महीने 8 अगस्त को वह रोजाना की तरह ट्रेन में बैठकर आलोकबाड़ी जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन में उसे एक व्यक्ति मिला और उसने कहा कि वह उसे छोड़ देगा।
इसके बाद जब उसने आंख खोली तो वह दिल्ली में थी। दिल्ली में उसी व्यक्ति के साथ दो और लोग थे। उन्होंने कुछ दिन तक दिल्ली में रखा बाद में उसे झुंझुनूं में 40 हजार रुपए में बेच दिया। उसे दो दिन पहले ही सूरजगढ़ लाया गया, जहां एक मकान में बंधक बना रखा था। महिला के साथ मारपीट भी की गई।
पुलिस का कहना है कि लावारिस महिला को लेकर जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर महिला का इलाज करवाया जा रहा है। महिला से रिपोर्ट मिलने के बाद ही शिकायत दर्ज की जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत