
Rajasthan Crime News: बीकानेर. पलाना गांव के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना चार अप्रेल की शाम की है. मारपीट में युवक गंभीर घायल हुआ था,जिसे पीबीएम अस्पताल भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान अब उसने दम तोड़ दिया है.

इस संबंध में मृत युवक के भाई पलाना निवासी राजकुमार जाट की रिपोर्ट पर देशनोक थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. देशनोक पुलिस के अनुसार, दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि पलाना निवासी पन्नालाल (29) पुत्र आशाराम जाट तीन अप्रेल को नाथुसर अपनी बहन के ससुराल गया था. वहां से चार अप्रेल को वापस गांव के लिए रवाना हुआ.
बीच रास्ते में मुकेश पुत्र अक्षय कुमार मेघवाल व तीन-चार अन्य के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. बाद में उसे अधमरा छोड़कर भाग गए. घटना का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. युवक को चार अप्रेल की रात को ही पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक पन्नालाल एवं आरोपी मुकेश के बीच किसी बात को लेकर दुश्मनी थी. पुलिस और गहराई से पड़ताल कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य-सबूत जुटाए जा रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होली पर मचा कोहराम: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, होलिका दहन के बाद हुए फरार, रातभर घर से थे गायब
- Holi 2025: रंगों में डूबा छत्तीसगढ़, सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
- Holi 2025: होली में ज्यादा मीठा और तला-भुना खा लिया? इन आसान तरीकों से करें बॉडी को डिटॉक्स…
- होली और जुमा एक साथ… Holi के जश्न के बाद मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज, जानें संभल में कैसे हैं हालात ?
- बिजनेसमैन की गला रेतकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…