Rajasthan Crime News: बीकानेर. पलाना गांव के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना चार अप्रेल की शाम की है. मारपीट में युवक गंभीर घायल हुआ था,जिसे पीबीएम अस्पताल भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान अब उसने दम तोड़ दिया है.
इस संबंध में मृत युवक के भाई पलाना निवासी राजकुमार जाट की रिपोर्ट पर देशनोक थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. देशनोक पुलिस के अनुसार, दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि पलाना निवासी पन्नालाल (29) पुत्र आशाराम जाट तीन अप्रेल को नाथुसर अपनी बहन के ससुराल गया था. वहां से चार अप्रेल को वापस गांव के लिए रवाना हुआ.
बीच रास्ते में मुकेश पुत्र अक्षय कुमार मेघवाल व तीन-चार अन्य के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. बाद में उसे अधमरा छोड़कर भाग गए. घटना का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. युवक को चार अप्रेल की रात को ही पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक पन्नालाल एवं आरोपी मुकेश के बीच किसी बात को लेकर दुश्मनी थी. पुलिस और गहराई से पड़ताल कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य-सबूत जुटाए जा रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Pakistan-Afghanistan War: पाकिस्तान से बदला लेने तालिबान ने बार्डर पर भेजे लड़ाके, पेशावर और क्वेटा में पाक आर्मी तैनात, कभी भी शुरू हो सकती है जंग
- तबाह हुई 2 जिंदगीः बाइक से घर लौट रहे थे 3 दोस्त, फिर रास्ते में कुछ ऐसा हुआ कि 2 की चली गई जान, तीसरा…
- ‘मैंने आजतक ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा, जो…’, BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने को लेकर सीएम नीतीश पर बुरी तरह भड़के तेजस्वी यादव
- तहसीलदार ने घर में घुसकर परिवार को धमकाया: महिला को कहे अपशब्द, जमकर किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला
- पुलिस विभाग का जागरूकता अभियान : पुलिसकर्मियों के साथ बच्चों ने किया स्केटिंग का प्रदर्शन, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश