Rajasthan Crime News: बीकानेर. पलाना गांव के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना चार अप्रेल की शाम की है. मारपीट में युवक गंभीर घायल हुआ था,जिसे पीबीएम अस्पताल भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान अब उसने दम तोड़ दिया है.
इस संबंध में मृत युवक के भाई पलाना निवासी राजकुमार जाट की रिपोर्ट पर देशनोक थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. देशनोक पुलिस के अनुसार, दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि पलाना निवासी पन्नालाल (29) पुत्र आशाराम जाट तीन अप्रेल को नाथुसर अपनी बहन के ससुराल गया था. वहां से चार अप्रेल को वापस गांव के लिए रवाना हुआ.
बीच रास्ते में मुकेश पुत्र अक्षय कुमार मेघवाल व तीन-चार अन्य के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. बाद में उसे अधमरा छोड़कर भाग गए. घटना का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. युवक को चार अप्रेल की रात को ही पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक पन्नालाल एवं आरोपी मुकेश के बीच किसी बात को लेकर दुश्मनी थी. पुलिस और गहराई से पड़ताल कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य-सबूत जुटाए जा रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम