
Rajasthan Crime News: झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ से मारपीट का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक शिम्भु दयाल को घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद मारपीट कर घर में पटक गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। आरोपी शिम्भू दयाल को घसीट कर पटक रहे हैं।

जिसके आधार पर मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार 29 मई की रात करीब नौ बजे उसका चचेरा भाई शिम्भु दयाल चिरानिया घर पर था। इस दौरान मामराज सैनी और अजय सैनी घर आए और मृतक को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए। करीब 11 बजे शिम्भु दयाल को वो सभी वापस लेकर आए। शिम्भु दयाल बुरी तरह से घायल था। वह बेहोश हो गया था। आरोपियों ने घयाल शिम्भु दयाल को घसीट कर उसके घर में पटक दिया था।
युवक के सिर और मुंह से खून आ रहा था। यह देखकर एम्बुलेंस को बुलाया गया। उसे तत्काल इलाज के लिए सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। झुंझुनूं में इलाज के दौरान रात करीब दो ढाई बजे शिम्भु दयाल की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan Weather: राजस्थान में दिनों-दिन बढ़ रही गर्मी; धौलपुर में पारा 40 डिग्री पार, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
- Rajasthan News: राजस्थान में आचानक 11 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड… एक अधिकारी का ट्रांसफर, जानें क्या है मामला
- CG NEWS: कोयला खदान के दो ट्रांसपोर्टर गुटों में गैंगवॉर, रोहित जायसवाल को उतारा मौत के घाट…
- Rajasthan News: जांबाज ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को मिली 2.17 करोड़ की सहायता, सीएम भजनलाल की सुरक्षा में गवाई थी जान
- ‘यमदूत’ बनकर 2 सांडों ने मचाया तांडव, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई दो युवकों की जान