Rajasthan Crime: हनुमानगढ़. आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों ने एचडीएफसी बैंक के खाताधारक के खाते में सुबह जमा करवाई करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि शाम को वापस निकाल ली. राशि वापस निकालने से पहले आईसीआईसीआई बैंक कर्मचारियों की ओर से एचडीएफसी बैंक के उक्त खाताधारक को सूचना नहीं दी गई.

इस पर नगर परिषद में ठेकेदारी का कार्य करने वाले उक्त शख्स ने अनाधिकृत रूप से उसके खाता से राशि निकालने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को टाउन पुलिस थाना में परिवाद पेश कर बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

नीरज गोयल पुत्र हरबंस लाल अग्रवाल निवासी जंक्शन ने बताया कि वह नगर परिषद में ठेकेदारी का काम करता है. एक दिसम्बर को उसे नगर परिषद से 1 करोड़ 48 लाख 8839 रुपए की राशि का चेक प्राप्त हुआ था. उसने उक्त चेक एचडीएफसी बैंक शाखा हनुमानगढ़ जंक्शन में जमा करवा दिया. 6 दिसम्बर की सुबह 11 बजे उक्त राशि उसके खाता में जमा हो गई. उसके बाद उसकी ओर से

अपने बैंक की बैलेंस शीट चैक करने पर पता चला कि उसके खाता से उक्त राशि शाम को करीब 5 बजे वापस कट गई है. उसने इस संबंध में बैंक शाखा में पता किया तो पता चला कि आईसीआईसीआई बैंक की ओर से उक्त राशि वापस निकाल ली गई है. इस पर उसने आईसीआईसीआई बैंक शाखा हनुमानगढ़ टाउन में पता किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बैंक में राशि की आवश्यकता होने के कारण उसके खाता से राशि निकाल ली है.

नीरज गोयल के अनुसार उसकी ओर से चेक आदि पर कोई हस्ताक्षर नहीं किए गए जिससे उसके खाते से राशि निकाली जा सके. आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों की ओर से अनाधिकृत रूप से उसके खाता से राशि निकाली गई है. नीरज गोयल ने आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग परिवाद के जरिए की.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें