Rajasthan Election 2023: महवा विधानसभा से कांग्रेस का टिकट निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला को दिया गया है। जिसके विरोध में स्थानीय कांग्रेसी लगातार विरोध में एकजुट हो गए।
कांग्रेस नेता रामनिवास गोयल ने कहा, हुडला को कांग्रेस का टिकट मिला है। इसलिए स्थानीय कांग्रेसी गैर विचारधारा के आदमी को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं। जिसकी विचारधारा कांग्रेस से मिलती ही नहीं है। ऐसे आदमी को टिकट देने के बाद स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी के साथ नहीं लगेंगे, उन्होंने अपनी ही पार्टी से प्रत्याशी बदलने की मांग की है।
बता दें कि साल 2013 के चुनाव में ओमप्रकाश हुडला भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़े थे और जीते थे। इसके बाद 2018 के चुनाव में जब उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था और चुनाव जीता था। इस बार वो कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए हैं। इनके नाम की घोषणा के साथ ही इसका लगातार विरोध हो रहा है।
- ‘गौ हत्या बंद हो…’ के नारों से गूंजा रायपुर : गौकशी और गौ तस्करी के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन, कहा – गौ माता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, अपराधियों को मिले उम्रकैद या फांसी की सजा
- CM धामी ने चकरपुर स्टेडियम का किया लोकार्पण, कहा- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं, राज्य में जल्द शुरू होगा खेल विश्वविद्यालय
- खोरधा : सतर्कता के घेरे में सोराना के एआरआई, मांगे थे 20,000 रुपये रिश्वत
- छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा है विस्तार, अब दूसरे राज्यों से भी सर्जरी के लिए अम्बेडकर अस्पताल पहुंच रहे लोग, एमपी के मरीज की हुई सफल सर्जरी …
- IFS Meet 2025 का शुभारंभ: CM डॉ मोहन ने वन विभाग की टीमों का किया धन्यवाद, कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर साधा निशाना