Rajasthan Election 2023 : जयपुर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के दौरान प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा अब तक 703 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है।

बता दें कि अकेले जयपुर से 110 करोड़ 47 लाख रुपए सीज किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार राजस्थान के 14 जिलों में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से अब तक 20 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती की गई है।

राजस्थान पुलिस 443.80 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती कर चुकी है। आयकर विभाग ने 72.50 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी और सामग्री जब्त की है, जबकि राज्य आबकारी विभाग एवं राज्य जीएसटी विभाग द्वारा क्रमशः 18.65 करोड़ रुपए एवं 117.13 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई है।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2018 के दौरान कुल 70.8 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई थी। लेकिन, इस बार 5 दिसंबर को आचार संहिता की तारीख खत्म होने से पहले अब तक 703 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है। जो कि पिछले साल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है।

अवैध शराब के मामले में अलवर जिले से 10 करोड़ 98 लाख की अवैध शराब और भीलवाड़ा से 12 करोड़ 67 लाख की ड्रग्स जब्त की गई।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें