Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में सियासत हर दिन नया फेरबदल दिखाई दे रहा है। इस बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि कांग्रेस के टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ चुके पांच सांसद प्रत्याशी अगले दो दिनों में भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

खबर है कि उदयपुर संभाग, हाड़ोती संभाग के नेता भाजपा के संपर्क में हैं। बता दें कि राजस्थान में 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी नहीं जीता। इधर झोटवाड़ा विधानसभा से विधायक लालचंद कटारिया ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

2019 में कौन-कौन लड़ा कांग्रेस के टिकट पर

  • जयपुर शहर- ज्योति खंडेलवाल- अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं
  • जयपुर ग्रामीण-कृष्णा पूनिया- विधानसभा में सादुलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी
  • गंगानगर- भरत राम मेघवाल
  • बीकानेर- मदन गोपाल मेघवाल
  • चूरू- रफीक मंडेलिया
  • झुंझूनू-श्रवण कुमार- इस बार सूजरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी
  • सुभाष महरिया- इस बार लक्ष्मण गढ़ से भाजपा प्रत्याशी
  • कृष्णा पूनियां- सादुलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी
  • पाली- बद्री जाखड़
  • बाड़मेर- मानवेंद्र सिंह
  • जालौर- रतन देवासी
  • उदयपुर(एसटी)- रघुवीर सिंह मीणा
  • अलवर- भंवर जितेंद्र सिंह
  • भरतपुर- अभिजीत जाटव
  • धोलपुर- संजय कुमार
  • दौसा- सविता मीणा
  • टोंक-सवाई माधोपुर- नमो नारायण मीणा
  • अजमेर- रिज्जू झुनझुनवाला
  • जोधपुर- वैभव गहलोत
  • बांसवाड़ा (एसटी)- ताराचंद भगोरा
  • चित्तौड़गढ़- गोपाल सिंह इड़वा
  • राजसमंद- देवकी नंदन गुर्जर
  • भीलवाड़ा- रामपाल शर्मा
  • कोटा- रामनारायण मीणा
  • झालावाड़-बारां- प्रमोद शर्मा
  • नागौर- ज्योति मिर्धा- नागौर से भाजपा की विधानसभा प्रत्याशी

ये खबरें भी जरूर पढ़ें