Rajasthan Election: निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में इस बार होम वोटिंग की सुविधा दी है। बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स घर से वोट कर रहे हैं। प्रदेशभर में अब तक कुल 25,980 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। बता दें कि होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले 19 नवंबर तक मतदान कर पाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार राजस्थान में होम वोटिंग के पहले दिन मंगलवार को कुल 12 हजार 432 लोगों ने वोट डाले। जिनमें से 10,354 बुजुर्ग और 2,701 दिव्यांग रहे। बुधवार को 10,125 बुजुर्ग और 2800 दिव्यांग मतदाताओं ने वोट किया। इसतरह कुल कुल 25,980 बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स होम वोटिंग कर चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पात्र 62,927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग के लिए आवेदन किया था। लेकिन, 183 मतदाताओं की मृत्यु होने की वजह से मतदान नहीं हो पाया। होम वोटिंग की सुविधा 14 नवंबर से शुरू हुई थी, जो 19 नवंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद 20 और 21 नवंबर को होम वोटिंग का दूसरा चरण चलेगा। इस दौरान विशेष मतदान दल दूसरी बार पात्र वोटर्स के घर विजिट करेंगे।