Rajasthan Election: झुंझुनूं. भाजपा ने शेखावाटी में आठ विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी घोषित किए हैं. खास बात है यहां सात जगह चेहरे रिपीट नहीं किए हैं. सातों जगह नए प्रत्याशी घोषित किए हैं. ऐसे में भाजपा के कई दावेदारों में खलबली मची हुई है.

जो प्रत्याशी पिछली बार हार चुके, वे टिकट के लिए कभी जयपुर तो कभी दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं. माना जा रहा है नवरात्र या इसके ठीक बाद भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. पहले चरण में सभी आठ सीट वे हैं जहां भाजपा पिछला चुनाव हारी थी. शेखावाटी के चारों जिलों में कुल इक्कीस सीट है. इनमें वे वर्तमान में भाजपा के पास केवल तीन विधायक हैं.

लक्ष्मणगढ़: पिछली बार दिनेश जोशी को टिकट मिला था. इस बार उनको रिपीट नहीं किया. सुभाष महरिया को प्रत्याशी बनाया है.

फतेहपुर: पिछली बार सुनीता को टिकट मिला था. इस बार रिपीट नहीं किया, इंजीनियर श्रवण चौधरी को टिकट मिला है.

दांतारामगढ़: पिछली बार हरीश कुमावत को टिकट मिला था, इस बार गजानंद कुमावत पर भरोसा जताया है. हालांकि हरीश कुमावत का अब निधन हो चुका, लेकिन परिवार के किसी सदस्य को भी टिकट नहीं मिला.

झुंझुनूं. पिछली बार राजेन्द्र भाम्बू को टिकट दिया था. यहां भी टिकट रिपीट नहीं किया. निषित कुमार बबलू चौधरी को टिकट दिया है.

नवलगढ: पिछली बार रवि सैनी को प्रत्याशी बनाया था. इस बार चेहरा रिपीट नहीं किया. विक्रम सिंह जाखल को प्रत्याशी बनाया है.

मंडावा: यहां पिछली बार मुख्य चुनाव में नरेन्द्र कुमार को प्रत्याशी बनाया था, वे जीत गए, बाद में वह सांसद बन गए. बाद में हुए उप चुनाव में सुशीला सीगड़ा को प्रत्याशी बनाया. इस बार फिर से सांसद नरेन्द्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है.

सुजानगढ़: यहां पिछली बार खेमाराम मेघवाल को प्रत्याशी बनाया था. अब उनको रिपीट नहीं किया. संतोष मेघवाल को प्रत्याशी बनाया है.

उदयपुरवाटी : पहले चरण में आठ में से केवल उदयपुरवाटी ही ऐसा क्षेत्र है, जहां फिर से शुभकरण चौधरी पर पार्टी ने भरोसा किया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें