जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ कांग्रेस को भाजपा के हाथों मिली करारी हार के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चर्चा है. मुख्यमंत्री गहलोत आज शाम 5.30 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, और इस दौरान वे अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
राजस्थान में रुझानों में भाजपा 116 और कांग्रेस 68 सीट पर आगे चल रही है. परिणाम भी इसी तर्ज पर आने की संभावना है. इस बीच जहां अशोक गहलोत इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा में मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में बीजेपी ऑफिस पहुंच गई हैं. यहां वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी.
वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चोहान को 53193 वोटों से शिकस्त दी है. वसुंधरा राजे के अलावा मुख्यमंत्री पद की दावेदार मानी जा रही राजकुमार दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट से कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को करीब 71368 वोटों से जीत हासिल की है.
टोंक से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 1,05,812 वोटों से जीत दर्ज की. जीत के बाद सचिन पायलट ने कहा कि एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहां से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है.
कांग्रेस के कई मंत्री हारे
राजस्थान चुनाव में अब तक के रुझानों में कांग्रेस के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. हार का सामना करने वाले मंत्रियों में खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सपोटरा से रमेश मीणा, लालसोट से प्रसादीलाल मीणा, डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, सिकराय से ममता भूपेश, बानसूर से शकुंतला रावत, कोटपुतली से राजेंद्र यादव, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, अंता से प्रमोद जैन भाया को हार का सामना करना पड़ा है.
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी हारे
नाथद्वारा से चुनाव लड़ रहे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को बीजेपी प्रत्याशी विश्वराज सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा. जोशी ने हार के बाद कहा कि मैं नाथद्वारा की जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं. मैं पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का धन्यवाद करता हूं. मैं हमेशा की तरह नाथद्वारा की जनता के हितों की पैरवी करता रहूंगा. बीजेपी प्रत्याशी विश्वराज सिंह को जीत की हार्दिक बधाई. उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में बीते पांच साल से चली आ रही विकास की गति को जारी रखेंगे.