Rajasthan Elections: अलवर सांसद और तिजारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महंत बालक नाथ ने मंगलवार को उन अटकलों को विराम लगा दिया, जिसमें यूपी की तर्ज पर राजस्थान में योगीराज की चर्चा हो रही थी।

भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ बहरोड़ में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे सिंधिया होंगी। उन्होंने राजे को जन-जन का नेता बताया और कहा कि उनके ही नेतृत्व में राजस्था का विकास हुआ है और आगे भी होगा।

बता दें कि सांसद महंत बालक नाथ ने यह बयान बहरोड में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के समक्ष एक कार्यक्रम में कहीं। बता दें कि भाजपा ने हिंदुत्व चेहरे के रूप में महंत बालक नाथ को तिजारा विधानसभा क्षेत्र से उतारा है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ काम कर रहे हैं उसी तरह राजस्थान में भी एक योगी का राज हो। मगर अब उनके इस बयान के बाद अब महंत बालक दास को सीएम बनाए जाने वाली सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें