जयपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा कनिष्ठ निजी सहायक (हिन्दी ) के 30 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाइन प्रारुप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इन पदों के लिए 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 9 मार्च को सायं 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है.
चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपए 23,700/- प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे. परिवीक्षा काल सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे-स्केल रूपए 33,800 - 1,06,700 / - संदेय होगा. ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक से ये अपेक्षा की जाती है कि वह राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम-2002 (यथा संशोधित) विस्तृत विज्ञापन ,ऑनलाइन आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर लें, जो कि राजस्थान उच्च नयायालय की अधिकृत वेबसाइट http://www.hcraj.nic.in पर उपलब्ध है.
उक्त भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में आवश्यकता होने पर प्रतिवेदन/प्रार्थना पत्र रजिस्ट्रार (परीक्षा)राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर को संबोधित कर प्रेषित कर सकते हैं. आवेदन व परीक्षा सम्बंधित समस्याओं के निवारण एवं जानकारी हेतु हेल्प लाइन नंबर 0291-2888100 एवं 2888101 पर कार्यालय समय के दौरान संपर्क कर सकते है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राज्यसभा सांसद कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति के चुने गए सदस्य
- Manipur: मणिपुर के 6 इलाकों में फिर से लागू हुआ AFSPA, इधर छह मैतेयी महिला-बच्चों के अपहरण का मामला पकड़ा तूल
- बायपास की खस्ता हालत सड़क पर हाईकोर्ट सख्तः NHAI को चार सप्ताह में सुधार के आदेश
- Bihar News: पटना एम्स की महिला डॉक्टर से देर रात बदमाशों ने की छेड़खानी, फिर…
- पॉवर कंपनी स्थापना रजत जयंती विशेष : जानिए छत्तीसगढ़ में कब और कहां आई थी पहली बार बिजली, अतीत से अब तक ऐतिहासिक सफर