जोधपुर। राजस्थान हाई कोर्ट ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के रिवर्जन को लेकर बड़ा व राहतकारी फैसला सुनाया है। अदालत ने स्पष्ट किया, कि यदि कोई शिक्षक इंग्लिश मीडियम स्कूल से वापस अपने मूल हिंदी माध्यम स्कूल या पद पर जाना चाहता है, तो विभाग को राजस्थान सिविल सर्विसेज रूल्स, 2023 के नियम 13 के तहत उसके आवेदन पर विचार करना अनिवार्य है।

मामले के अनुसार शिक्षक हितेश कुमार ने अधिवक्ता गुलाब सिंह नरुका के द्वारा याचिका दायर की। जिसमे अधिवक्ता गुलाब सिंह ने बताया कि याची की नियुक्ति शुरू में सेकेंडरी एजुकेशन में टीचर लेवल-2 के पद पर हुई थी।
बाद में उनका चयन महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए हुआ। दो साल वहां सेवा देने के बाद, शिक्षक ने अपनी मूल पोस्ट (टीचर ग्रेड-2, एलिमेंट्री एजुकेशन, हिंदी) पर वापस जाने के लिए विभाग को रिप्रेजेंटेशन दिया था। अधिवक्ता गुलाव सिंह ने बताया, याची हिंदी माध्यम के विज्ञान गणित विषय का होने के नाते उसे इंग्लिश माध्यम में पढ़ाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि स्कूल में इंग्लिश मीडियम के शिक्षक मौजूद होने एवं अधिशेष लिस्ट में नाम होने के बावजूद विभाग ने प्रार्थी को अधिशेष नहीं किया लेकिन विभाग ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
पढ़ें ये खबरें
- ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर बुजुर्ग दंपत्ति से 14.84 करोड़ की ठगी, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 8 साइबर ठग
- पटना के अटल पथ पर बड़ा हादसा, चलती एंबुलेंस में लगी आग, मरीज समेत चार लोगों की बची जान
- बड़ी खबर: स्कूल के बाहर एयरगन से फायरिंग: गुपचुप खा रही छात्रा के पैर में लगी गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार
- पकड़ा गया साइबर ठग किंगपिन: रामकृष्ण आश्रम में किया था ढाई करोड़ का फ्रॉड, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा
- कटक में कांग्रेस को बड़ा झटका: मोहम्मद मोकिम के 41 समर्थकों ने एक साथ दिया इस्तीफा

