Rajasthan IAS Transfer Update: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। कुल 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जबकि 21 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस व्यापक फेरबदल से साफ झलकता है कि सरकार चुनावी साल में प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में जुट गई है।
कई वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जबकि वर्षों से एक ही विभाग में जमे अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। कई जिलों के कलेक्टर और मजिस्ट्रेट भी बदले गए हैं।

अखिल अरोड़ा को मिली जल जीवन मिशन की बड़ी जिम्मेदारी
इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम वरिष्ठ आईएएस अखिल अरोड़ा का है। अरोड़ा ने पिछली कांग्रेस सरकार में 5 बार और मौजूदा भाजपा सरकार में 2 बार बजट तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। अब उन्हें वित्त विभाग से हटाकर पीएचईडी (जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) की जिम्मेदारी दी गई है।
यह विभाग राज्य में जल आपूर्ति का कार्य देखता है, जो राजस्थान जैसे रेगिस्तानी राज्य में हमेशा से बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है। ‘जल जीवन मिशन’ के तहत पानी के कामों की निगरानी अब अरोड़ा के जिम्मे होगी।
गौरतलब है कि हाल ही में सरकार के वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। ऐसे में इस संवेदनशील विभाग में एक अनुभवी और दोनों सरकारों का भरोसा पा चुके अफसर को लाना एक रणनीतिक फैसला माना जा रहा है।
अरोड़ा के साथ इस विभाग में युवा आईएएस अधिकारी रविंद्र गोस्वामी को संयुक्त निदेशक बनाया गया है। गोस्वामी पहले कोटा में कलेक्टर थे और अपने कार्यकाल में उनकी काफी सराहना हुई थी।
ऊर्जा विभाग में अजिताभ शर्मा की वापसी
एक और महत्वपूर्ण बदलाव में वरिष्ठ आईएएस अजिताभ शर्मा को ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे पिछली सरकार में भी ऊर्जा सचिव रह चुके हैं। राजस्थान सरकार के लिए ऊर्जा विभाग हमेशा से प्राथमिकता में रहा है, विशेषकर सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रदेश का राष्ट्रीय और वैश्विक योगदान बढ़ाने के लिए।
हाल ही में ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट में अधिकांश एमओयू ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े रहे। ऐसे में अनुभवी अधिकारी की वापसी को निवेशकों और विभागीय स्थिरता के लिहाज से अच्छा कदम माना जा रहा है।
पर्यटन विभाग में दो नए चेहरे
पर्यटन विभाग, जो कि राज्य की जीडीपी में 15% योगदान देता है, में भी बड़ा बदलाव हुआ है। रवि जैन को हटाकर अब राजेश यादव को विभाग का सचिव बनाया गया है। यादव इससे पहले स्थानीय स्वशासन विभाग में थे।
पर्यटन मंत्रालय उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के पास है, और अब उनके अधीन दोनों वरिष्ठ नौकरशाह नए होंगे। साथ ही, जेएमसी हेरिटेज से रुक्मिनी रियार को भी पर्यटन विभाग में लाया गया है।
गृह विभाग और UDH में भी बदलाव
इसके अतिरिक्त, भरोसेमंद अधिकारी माने जाने वाले भास्कर सावंत को गृह विभाग सौंपा गया है। वहीं, देबाशीष पृष्टि को वैभव गलेरिया के स्थान पर यूडीएच (शहरी विकास और आवास) विभाग का प्रभार दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- कंपनी ने लगाया बड़ा दांव: 500 करोड़ का IPO जल्द, जानिए पैसा कहां लगेगा
- उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ की बेटी को मिला सम्मान : IPS श्वेता चौबे को मिला मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, “उत्तराखंड की शेरनी” के नाम से मिली पहचान
- Uttarakhand Weather : उत्तरकाशी समेत इन जिलों में आज फिर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयानः बोले- 15 अगस्त को मिली थी कटी-फटी आजादी, तिरंगा इस्लामाबाद पर भी फहराएंगे
- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव: AAP करेगी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का समर्थन