
Rajasthan Income Tax Raid: जयपुर: राजस्थान में आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. जयपुर, लालसोट और बहरोड़ में तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर हुई इस कार्रवाई में अब तक ₹5.34 करोड़ नकद और ₹10 करोड़ की ज्वैलरी बरामद की गई है. इसके अलावा, दुबई में किए गए भारी निवेश और हवाला कारोबार से जुड़े सुराग भी सामने आए हैं.

26 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
आयकर विभाग की टीमें कारपेट, रियल एस्टेट और कार्गो सर्विस से जुड़े कारोबारियों के 26 ठिकानों पर छानबीन कर रही हैं. इस दौरान 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है. छापेमारी के दौरान इन कंपनियों के कर्मचारियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि हर डील में 30% कैश लिया जाता था.
दुबई में निवेश और हवाला कारोबार का खुलासा
जांच के दौरान ₹55 करोड़ के निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनमें हवाला नेटवर्क के जरिए पैसे के लेन-देन के संकेत हैं. आयकर विभाग अब इस निवेश के स्रोत और लेन-देन की गहराई से जांच कर रहा है.
आयकर अधिकारियों को जानकारी मिली है कि जयपुर के 34 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में ब्लैक मनी का निवेश किया गया. जांच में पता चला कि अलग-अलग कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में ₹36 करोड़ नकद लगाए गए हैं. एक कारोबारी ने 260 कार्गो वाहन होने की बात कबूली, जबकि दस्तावेजों में कम संख्या में वाहन दिखाए गए थे.
300 इन्वेस्टर्स ने किया गुप्त निवेश
हैरानी की बात यह है कि 300 से ज्यादा इन्वेस्टर्स ने जयपुर और दुबई में प्रोजेक्ट्स में निवेश किया, जिनका रिकॉर्ड गुप्त रखा गया. हवाला कारोबार के जरिए नकदी के लेन-देन की जांच भी तेज कर दी गई है. आयकर विभाग इस छापेमारी में मिली संपत्तियों और दस्तावेजों की गहन जांच कर रहा है. संभावना है कि इस कार्रवाई में कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल, इनकम टैक्स अधिकारी बरामद नकदी, ज्वैलरी और दस्तावेजों की पड़ताल में जुटे हुए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- जशपुर में एयर NCC का फ्लाइंग ट्रेनिंग : माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट के जरिए खुले आसमान में उड़ान भर रहे युवा, विंग कमांडर बोले – मील का पत्थर साबित होगा प्रशिक्षण
- पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने का तीसरा चरण शुरू: 270 किलो प्रति घंटे की दर से होगा निष्पादन, मौके पर पुलिस बल तैनात
- टीआई सुसाइड केस में लव एंगल! हिरासत में कथित प्रेमिका और साथी, थाना प्रभारी की मौत के बाद से थे फरार
- न हेलमेट न सेफ्टी बेल्ट.., निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत, ठेकेदार दिन की जगह रात में करा रहा था काम
- IIFA 2025 में बजा Laapataa Ladies का डंका, इन कैटेगिरी में 9 अवॉर्ड किया अपने नाम …