Tonk SDM Thappar Kand: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly By-election) की वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने (Candidate Slapped SDM) वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है। नरेश मीणा टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट (Deoli-Uniyara By Election) से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा है। वोटिंग के दौरान उसकी टोंक एसडीएम अमित चौधरी (amit chaudhary) से बहस हो गई थी। इसके बाद उसने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था। नरेश मीणा फिलहाल फरार है, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया था। उसके समर्थकों ने पुलिस की दो गाड़ियों को फूंक दिया और फिर पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हुई थी। टोंक में रात भर हुई आगजनी और पत्थरबाजी के सबूत जगह-जगह नजर आ रहे हैं।
दरअसल पुलिस मतदान खत्म होने के बाद रात को 8 बजे करीब नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इस दौरान नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। पुलिस जब नरेश मीणा को लेकर जाने लगी तो उनके समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग भी की और आंसू गैस के गोले भी दागे। समर्थकों ने जगह-जगह आगजनी की। पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार एफआईआर दर्ज की है।
Vote Jihad: वोट जिहाद मामले में दो गिरफ्तार, गरीबों को करोड़ों रुपये देकर खरीदा उनका ‘वोट’
एसडीएम को क्यों मारा था थप्पड़?
दरअसल राज्य की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ था। इसी दौरान, देवली उनियारा सीट पर भी वोटिंग हो रही थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है। मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया। इससे नाराज होकर टोंक एसडीएम से बहसबाजी करते हुए उन्हें जोरदार तमाचा मार दिया था।
जातीय संघर्ष का लिया रूप
मतदान समाप्त होने के बाद, समरावता गांव में नरेश मीणा ने समर्थकों के साथ धरना शुरू किया, जिसके बाद कई समर्थक वहां इकट्ठा हो गए। दूसरी तरफ, RAS एसोसिएशन और जाट समाज ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की है। यह मुद्दा अब जातीय संघर्ष का रूप भी ले रहा है, जिसमें जाट बनाम मीणा की लड़ाई की बात कही जा रही है।
बुधवार शाम को नरेश मीणा के धरनास्थल पर बवाल मच गया, जिसमें आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। पुलिस ने जब धरना स्थल से मीणा और उनके समर्थकों को हटाने की कोशिश की, तो उनके समर्थकों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। फिलहाल, समरावता गांव में तनावपूर्ण माहौल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें