Rajasthan Lok Sabha Election 2023: उदयपुर. लोकसभा चुनाव- 2024 के तहत उदयपुर संसदीय सीट की तस्वीर साफ हो गई है. नाम वापसी की अंतिम तिथि तक उदयपुर में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. अब कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उदयपुर में मुकाबला कांग्रेस के ताराचंद मीणा, भाजपा के मन्नालाल रावत व भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के प्रकाश चंद्र के बीच होता दिख रहा है.

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 8 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए थे. जांच में सभी वैध पाए गए. सोमवार अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम समय सीमा थी, लेकिन इस दरम्यान किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापसी को आवेदन नहीं किया.

निर्धारित समय के पश्चात प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करते हुए चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए. इसमें कांग्रेस के ताराचंद मीणा को हाथ का निशान, बहुजन समाज पार्टी के दलपतराम गरासिया को हाथी, भाजपा के मन्नालाल रावत को कमल का फूल, भारत आदिवासी पार्टी के प्रकाशचंद्र को हॉकी, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्र कुमार को मटकी, निर्दलीय कानजी डामोर को टिल्लर (कल्टी), निर्दलीय प्रभु लाल को चारपाई तथा निर्दलीय सविता कुमारी अहारी को गैस सिलेण्डर का चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें