Rajasthan Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर कॉलेज मैदान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में पीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ ही बांसवाड़ा, डूंगरपुर सहित मेवाड़ के मतदाताओं को भी साधेंगे।

PM Modi की हुंकार

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का कॉलेज मैदान में दोपहर 1 बजे सभा को संबोधित करेंगे। विजय संकल्प सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल के नेतृत्व में सभी जिला पदाधिकारी, प्रत्याशी स्वयं मालवीय, भाजपा के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में बांसवाड़ा पहुंचने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी 11 वर्ष बाद बांसवाड़ा शहर में किसी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने कुशलबाग मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था। बता दें कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले के प्रमुख आस्था धाम बेणेश्वर और मानगढ़ धाम आ चुके हैं।

राजस्थान में दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जिसमें डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल है। राजस्थान की डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय को मैदान में उतारा है जो कांग्रेस में पूर्व मंत्री थे। इधर कांग्रेस ने बाप पार्टी को समर्थन दिया है, लेकिन नाम वापस नहीं लेने के कारण तकनीकी रूप से कांग्रेस प्रत्याशी भी मैदान में है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें