Rajasthan Lok Sabha Election: कोटा जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के X अकाउंट से राजनीतिक पोस्ट के बाद खलबड़ी मच गई है। इस मामले में सूचना और जनसंपर्क विभाग कोटा की तीन महिला अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सूचना सहायक बृजबाला मीणा को निलंबित कर दिया है, जबकि पीआरओ (उपनिदेशन) रचना शर्मा और एपीआरओ आकांक्षा शर्मा को चार्जशीट देकर 3 दिन में जवाब मांगा गया है।

क्या है मामला

दरअसल, कोटा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने नामांकन रैली के बाद 31 मार्च को अपने अधिकृत X अकाउंट से धन्यवाद पोस्ट की थी। इस पोस्ट पर सोमवार को जिला कलेक्टर के अधिकृत X अकाउंट से ‘प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद’ लिखा गया। हालांकि कलेक्टर के एक्स अकाउंट से गुंजल के समर्थन में किए गए पोस्ट को तत्काल डिलीट करवा कर मामले की जांच अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण जवाहर लाल जैन को सौंपी गई।

प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में लापरवाही पाए जाने पर महिला पुलिस अधिकारी रचना शर्मा और आकांक्षा शर्मा को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण एवं अपील) नियम 1958 की धारा 16 के तहत चार्जशीट सौंप दी गई है। इसी के साथ बृजबाला मीणा को निलंबित कर दिया गया।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कोटा-बूंदी लोकसभा सीट के लिए मतदान होंगे। कोटा से कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने भाजपा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें