Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान के चुनावी नतीजों ने इस बार सभी को हैरान कर दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी को यहां कड़ी टक्कर दी है. हालांकि झालावाड़-बारां लोकसभा सीट सी पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत सिंह ने जीत हासिल कर ली है.


दुष्यंत सिंह ने यहां से 370,989 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. दुष्यंत सिंह लगातार पांचवी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को हराया है. उन्हें चार लाख 92 हजार 342 वोट मिले हैं.