Rajasthan Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ तय हो गया है कि राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण के तहत 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, और परिणाम 4 जून को आएगा।
पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटिंग होगी. जबकि अन्य बची 13 सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी।
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। इस समय इन 25 में 24 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। जबकि हनुमान बेनीवाल के इस्तीफा देने के कारण नागौर सीट भी खाली है। भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा है।
भाजपा के प्रत्याशी
- बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
- चूरू- देवेंद्र झाझड़िया
- सीकर- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
- अलवर- भूपेंद्र यादव
- भरतपुर- रामस्वरुप कोली
- नागौर- ज्योति मिर्धा
- पाली- पीपी चौधरी
- जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत
- बाड़मेर- कैलाश चौधरी
- जालौर- रुपाराम चौधरी
- उदयपुर- मन्नालाल रावत
- बांसवाड़ा- महेंद्रजीत सिंह मालवीय
- चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
- कोटा- ओम बिरला
- झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह
कांग्रेस के प्रत्याशी
- बीकानेर- गोविंदराम मेघवाल
- चूरू- राहुल कस्वां
- झूंझूनू- बृजेंद्र ओला
- अलवर- ललित यादव
- भरतपुर- संजना जाटव
- टोंक- हरीश चंद्र मीणा
- जोधपुर- करन सिंह उचियारडा
- जालोर- वैभव गहलोत
- उदयपुर- तारा चंद मीणा
- चित्तौड़गढ़- उदय लाल आंजना
इसी के साथ ही बसपा ने भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें अलवर लोकसभा सीट से फजल हुसैन और श्रीगंगानगर सीट से देवकरण नायक को उम्मीदवार बनाया है। इसी के साथ ही भारत आदिवासी पार्टी ने भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत और उदयपुर लोकसभा सीट से प्रकाश बुझ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Amla Navami 2024: आंवला नवमी के दिन करें ये उपाय, घर में बनी रहेगी सुख शांति…
- बांधवगढ़ का कोदो बना जानलेवा? गजराज की मौत के बाद दर्जनों मवेशी बीमार, मृत हाथियों की तरह दिखे लक्षण
- साहब… सिंचाई के लिए बिजली दे दो: अधिकारियों के पैर पकड़ने को मजबूर किसान, किया चक्काजाम प्रदर्शन
- इस कंपनी को मिला 887 Crores का बड़ा ऑर्डर, शेयर में आ सकती है तेजी…
- Rajasthan News: पुलिस से बजरी माफियाओं की मुठभेड़, एक आरोपी को छुड़ा ले गए, दो को पुलिस ने दबोच लिया